'कभी ईद कभी दिवाली' की रिलीज़ डेट अनाउंस, साजिद नाडियावाला ने सलमान के बर्थडे वीक में लॉक की ये डेट
सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' का फैंस लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं. अब आखिरकार फिल्म के निर्माता साजिद नाडियावाला ने फैंस का इंतज़ार खत्म करते हुए फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) का फैंस लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं. अब आखिरकार फिल्म के निर्माता साजिद नाडियावाला ने फैंस का इंतज़ार खत्म करते हुए फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है.मेकर्स ने अनाउंस किया है कि सलमान खान की 'कभी ईद कभी दीवाली' खास मौक पर रिलीज़ की जाएगी और वो खास मौका होगा भाईजान का बर्थडे वीक.
सलमान खान अपना जन्मदिन 27 दिसंबर को सेलिब्रेट करते हैं और फिल्म उनके बर्थडे के दो दिन बाद यानी 30 दिसंबर को रिलीज़ की जाएगी. फिल्म को ओटीटी नहीं बल्कि थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा. इस फिल्म में सलमान ख़ान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में नज़र आने वाली हैं.पहले खबरें थीं कि फिल्म को अगले साल यानी 2023 में रिलीज़ किया जाएगा. लेकिन साजिद ने फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस कर उन सारी खबरों पर विराम लगा दिया है. फिल्म का निर्देशन फरहाद समजी कर रहे हैं. वहीं पूजा हेगड़े और सलमान खान पहली बार किसी फिल्म में साथ नज़र आएंगे.
View this post on Instagram
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पिंकविला से बात करते हुए बताया कि 'ये फिल्म सलमान और साजिद के दिल के बहुत करीब है. फिल्म में भरपूर कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन, एक्शन और एक सोशल मैसेज भी होगा. महामारी की वजह से फिल्म की शूटिंग में देरी हो गई थी, लेकिन अब इसे जल्दी शुरू किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग अप्रेल से शुरू होगी और सितंबर तक चलेगी'. आपको बता दें कि साजिद और सलमान इससे पहले भी कई फिल्मों पर साथ में काम कर चुके हैं जैसे जीत,जुड़वा, हर दिल जो प्यार करेगा, मुझसे शादी करोगी, किक...वगैरा वगैरा. वहीं इस फिल्म के अलावा सलमान जल्द ही 'टाइगर 3' में नज़र आएंगे जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है. टाइगर 3 में सलमान के साथ कटरीना कैफ लीड रोल में नज़र आएंगी.