Kabhi Khushi Kabhie Gham: शाहरुख खान के ऑनस्क्रीन छोटे भाई का बदल गया लुक, 'कभी खुशी कभी गम' के लड्डू को पहचान पाना मुश्किल
Shah Rukh Khan Onscreen Brother: कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के छोटे भाई का रोल निभाने वाले रोहन अब बड़े हो गए हैं, एक्टर का लुक पूरी तरह ही बदल गया है.
![Kabhi Khushi Kabhie Gham: शाहरुख खान के ऑनस्क्रीन छोटे भाई का बदल गया लुक, 'कभी खुशी कभी गम' के लड्डू को पहचान पाना मुश्किल Kabhi Khushi Kabhie Gham Shah Rukh Khan brother rohan aka kavish maujmdar grown up actor photos Kabhi Khushi Kabhie Gham: शाहरुख खान के ऑनस्क्रीन छोटे भाई का बदल गया लुक, 'कभी खुशी कभी गम' के लड्डू को पहचान पाना मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/21/f688dbb2f49ee2f1c44e94d0daba1aae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kabhi Khushi Kabhie Gham Actor Kavish Majumdar: 'कभी खुशी कभी गम' के चाइल्ड आर्टिस्ट अब बड़े हो गए हैं. बॉलीवुड में धमाल मचा चुके नन्हें कलाकार अब यंगस्टर्स के ग्रुप में शामिल हो गए हैं. कुछ एक्टर्स को फिल्मों में अभी भी काम में मिल रहा है तो कुछ गुमनाम भी हो गए हैं. कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के छोटे भाई रोहन का किरदार निभाने वाले एक्टर कविश मजूमदार (Kavish Majumdar) भी अब बड़े हो गए हैं. फिल्म में गोलू-मोलू लड्डू को अब पहचान पाना मुश्किल हो गया है.
कभी खुशी कभी गम में अमिताभ बच्चन-जया (Amitabh Bachchan and Jaya) के बेटे और शाहरुख (Shah Rukh Khan) के छोटे भाई का किरदार निभाने वाले रोहन की हाल ही में सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आई हैं. रोहन यानी कविश की तस्वीरें देखने के बाद नेटीजन्स को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है कि क्या यही वो लड्डू है. कविश मजूमदार (Kavish Majumdar) की तस्वीरों पर नेटीजन्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. नेटीजन्स को हैरानी है कि आखिर कैसे छोटे रोहन का लुक इतना बदल गया कि उन्हें अब पहचान पाना ही मुश्किल हो गया है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Pataudi's Album: 'पटौदी फैमिली एल्बम' पर डालिए एक नजर, सालों पहले तस्वीरों में ऐसे दिखते थे फैमिली मेंबर
कविश मजूमदार (Kavish Majumdar) कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया जैसे सुपरस्टार्स संग काम करने के बाद भी लंबे समय तक फिल्मों में नहीं दिखाई दिए. कविश लंबे ब्रेक के बाद वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म मैं तेरा हीरो में साइड रोल में नजर आए. इसके बाद वह रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) की फिल्म बैंकचोर में भी दिखाई दिए. बता दें कि कविश मजूमदार ने इमरान खान (Emraan Hashmi) की फिल्म लक में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)