Parveen Babi को बचपन में दिखा करते थे भूत, Kabir Bedi ने इस सच्चाई को लेकर किया खुलासा
किताब में कबीर बेदी ने परवीन बाबी के बारे में कई चौंकाने वाले किस्से साझा किए है. आइए जानते हैं.
एक्टर कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने हाल ही में अपनी एक किताब को लॉन्च किया है. जिसमें उन्होंने अपने जीवन के कई किस्से और प्रेम कहानियों के बारे में खुलकर बताया है. किताब में कबीर बेदी ने परवीन बाबी के बारे में कई चौंकाने वाले किस्से साझा किए हैं. कबीर बेदी ने लिखा है कि, ‘मैं एक समय पर बड़ा खाली और अकेला फील कर रहा था. परवीन बाबी ने मेरी वो खाली जगह भर दी थी. परवीन बाबी अंदर से एक कंजर्वेटिव गुजराती लड़की थीं. इस बात को मैं जान गया था.’
कबीर बेदी अपनी किताब में आगे बताते हैं कि, ‘परवीन बाबी बचपन से ही परेशान थीं. परवीन को अपने पूर्वजों के घर पर आत्माएं दिखती थीं. परवीन बाबी का एक खानदानी पश्तूनी घर था. छोटी उम्र से ही वो अपने परिवार से अलग फील करती थीं. वो हमेशा से ही असुरक्षित महसूस करती थीं.''
कबीर ने अपनी किताब में महेश भट्ट से जुड़ा भी एक किस्सा शेयर किया. ये बात तो हर कोई जानता है कि परवीन बाबी और महेश भट्ट एक समय रिलेशनशिप में थे.
दोनों का रिलेशनशिप अपने समय में सुर्खियों में रहा था. एक इंटरव्यू के दौरान महेश भट्ट ने बताया था कि, साल 1977 में परवीन बाबी को उनसे प्यार हो गया था. उस समय वो शादीशुदा थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महेश अपनी पत्नी लॉरेन और बेटी पूजा भट्ट को छोड़कर परवीन के साथ लिव-इन में रहने लगे थे.
किताब में बताया गया है कि एक दिन महेश जब घर पहुंचे तो उन्होंने परवीन को अपने बेडरूम में एक फिल्म का कॉस्ट्यूम पहने हाथ में चाकू लिए बैठा हुआ देखा. उसे देख उनको ये लगा कि कुछ तो गड़बड़ है. फिर उस दिन के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए थे.