Kabir Khan के साथ 83 ही नहीं बल्कि एक और फिल्म में Ranveer Singh कर सकते हैं काम, जानें क्या है पूरी खबर?
Kabir Khan Ranveer Singh Will be Together Again: जहां कबीर खान, रणवीर सिंह और पूरी टीम '83' की रिलीज का इंतजार कर रही है. वहीं सुनने में आ रहा है कि रणवीर कबीर खान के साथ एक और फिल्म में काम करेंगे.
![Kabir Khan के साथ 83 ही नहीं बल्कि एक और फिल्म में Ranveer Singh कर सकते हैं काम, जानें क्या है पूरी खबर? Kabir Khan is in talks with Ranveer Singh for another film after 83, know the details Kabir Khan के साथ 83 ही नहीं बल्कि एक और फिल्म में Ranveer Singh कर सकते हैं काम, जानें क्या है पूरी खबर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/16d2eed1ef86bcb520b62579ba8d8bd3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kabir Khan Ranveer Singh Will be Together Again: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म '83' का ट्रेलर जारी हो चुका है और 24 दिसंबर 2021 को ये बायोपिक बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में रणवीर सिंह दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार निभाते नजर आएंगे तो वहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) उनकी पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी.
इस समय रणवीर सिंह की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) जोरो-शोरो से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के 1983 में विश्व विजेता (1983 Cricket World Cup) बनने की ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है.
जहां कबीर खान (Kabir Khan) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और पूरी टीम फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही है, वहीं कबीर खान ने अब कंफर्म कर दिया है कि वह एक और फिल्म के लिए रणवीर सिंह से बातचीत कर रहे हैं.
जब कबीर खान (Kabir Khan) से पूछा गया कि क्या वह रणवीर सिंह के साथ एक और फिल्म की योजना बना रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ''बातचीत हो रही है. जाहिर है, जब आपके पास किसी फिल्म में काम करने का अच्छा समय होता है, तो आपको एक निश्चित जुड़ाव मिलता है और आप विचारों के बारे में बात करते हैं. मैंने रणवीर के साथ इतना समय बिताया है, इसलिए हम हर तरह के विचारों पर चर्चा करते हैं. लेकिन अभी तक हमने कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है. मेरे लिए, 83 मेरे जीवन का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा है, फिलहाल मैं जो करना चाहता हूं उस पर कोई स्पष्ट निर्णय या प्रतिबद्धता नहीं बना पा रहा हूं.''
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे. 24 दिसंबर को फिल्म '83' हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 3डी में रिलीज होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)