जो कोई भी शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' के बारे में सोचता है, सबसे पहले इसके 'बेखयाली', 'कैसे हुआ' जैसे कई शानदार गानों का ख्याल उसे आता है. आपको बता दें कि अमाल मलिक, सचेत-परंपरा, विशाल मिश्रा, मिथुन जैसे देश के बेहतरीन सिंगर्स एक साथ आए और तब जाकर इस फिल्म के बेहतरीन गाने बने. कबीर सिंह फिल्म के गाने रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे. आज हम इस स्टोरी में इस शानदार फिल्म की संगीत के बारे में बात करेंगे.
बेखयाली- इसे अरिजीत सिंह और सचेत टंडन ने अपनी आवाज दी. इस गाने के दो अलग-अलग वर्जन हैं. एक को सचेत टंडन ने गाया था जबकि दूसरे को अरिजीत सिंह ने आवाज दी थी.
कैसे हुआ - इस गाने को विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी. इस गाने को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.
तुझे कितना चाहने लगे- एक बार फिर अरिजीत सिंह और जुबिन नौटियाल की आवाज़ का जादू दर्शकों पर खूब चला. इस गाने में दिखाया गया है कि कबीर कितना बेबस है और गहराई से प्रीति के साथ प्यार करता है.
मेरे सोनेया- सचेत और परंपरा ने इसे गाया. यही वो गाना है जो कबीर सिंह के म्यूजिकल एल्बम में सबसे खुशी का गाना है. इरशाद कामिल के गीत को सचेत-परंपरा की आवाज़ अगले स्तर तक ले जाती है.
तेरा बन जाऊंगा- अखिल सचदेवा की आवाज दिल को छू लेती है इसे परफेक्ट बनाने के लिए तुलसी कुमार के मधुर स्वर कमाल करते हैं.
ये आईना- श्रेया घोषाल ने इस गाने को गाया है, जब श्रेया की मधुर आवाज और इरशाद कामिल के इस खूबसूरत लफ्ज़ हो तो कमाल होता ही है.
पहला प्यार-अरमान मलिक के इस गीत में हमें अपने पहले प्यार की मिठास महसूस होती है. विशाल मिश्रा ने कबीर सिंह एलबम में अपना बड़ा योगदान दिया है.
यह भी पढ़ेंः
खुद को इतना फिट कैसे रखती हैं Katrina Kaif? जानें उनका फिटनेस सीक्रेट