Kader Khan के बड़े बेटे अब्दुल कुद्दुस का निधन, कनाडा में ली अंतिम सांस
दिवंगत अभिनेता कादर खान के बड़े बेटे अब्दुल कुद्दूस का निधन हो गया है. उन्होंने कनाडा में अंतिम सांस ली हैं. उनकी मौत किस कारण हुई इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आयी है.
![Kader Khan के बड़े बेटे अब्दुल कुद्दुस का निधन, कनाडा में ली अंतिम सांस Kader Khans eldest son Abdul Quddus died breathed his last in Canada Kader Khan के बड़े बेटे अब्दुल कुद्दुस का निधन, कनाडा में ली अंतिम सांस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/02071423/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिवंगत अभिनेता और कॉमेडियन कादर खान के बड़े बेटे अब्दुल कुद्दूस का निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक, अब्दुल ने कनाडा में अंतिम सांस ली. हालांकि, उनकी मौत का कारण अभी समाने नहीं आ सका है.
कादर खान ने भी कनाडा में ली थी अंतिम सांस
बता दें, कादर खान के बेटे अब्दुल ने खुद को जीवनभर बॉलीवुड और लाइमलाइट से दूर रखा. कनाडा में वो एक एयरपोर्ट पर बतौर सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर काम कर रहे थे. अब्दुल, कादर की पहली पत्नी के बड़े बेटे थे. वो अपने पूरे परिवार के साथ कनाडा में ही रहते थे. आपको याद दिला दें, साल 2018 में 81 साल की उम्र में कादर खान का निधन हो गया था. दिवंगत कादर खान ने कनाडा में अंतिम सांस ली थी.
अब्दुल की वजह से फिल्मों में विलम का किरदार निभाना छोड़ा था- कादर
कादर खान ने दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, "अब्दुल की वजह से उन्होंने फिल्मों में विलन का किरदार निभाना छोड़ दिया था." कादर ने बताया था कि, "एक दिन मेरा बेटा अब्दुल अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था और जब वो घर आया तो उसके कपड़े फटे हुए थे. मैंने पूछा तो उसने बताया कि उसके दोस्त उससे कहते हैं कि तुम्हारे पिता पहले फिल्म में दूसरों को पीटते हैं और फिर खुद पिटते हैं. जिसको सुनकर वो अपना आपा खो बैठा और उनके साथ झगड़ा कर लिया. वहीं, कुछ दिनों बाद वो फिर किसी से लड़कर घर लौटा और उसे काफी चोट लगी हुई थी. जिसके बाद मैंने फैसला लिया था कि अब मैं फिल्मों में विलन के ऑफर को नहीं स्वीकारूंगा."
कादर ने बताया था कि इसके बाद से उन्होंने कॉमिक रोल में काम करना शुरू किया. आपको बता दें, कादर के दो और बेटे हैं, सरफराज खान और शाहनवाज खान. दोनों ही बेटे बॉलिवुड का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें.
Tara Sutaria ने शेयर किया शूटिंग के सेट से अपने डांस का वीडियो, देखें क्या है खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)