दिवंगत अभिनेता कादर खान के बारे में जितना भी बोला जाए कम ही होगा. फिल्मों में अपनी शानदार कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले कादर खान के बारे में ऐसा बहुत कुछ है जिसे आज भी कम ही लोग जानते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम कादर खान के जीवन के ऐसे ही कुछ पन्नों को पलटेंगे, तो आइए शुरू करते हैं.
कादर खान का जन्म 11 दिसंबर 1937 को काबुल में हुआ था. कादर साहब के जन्म से जुड़ा एक बेहद फेमस किस्सा आज भी खूब सुनाया जाता है. बताते हैं कि कादर खान की मां को 3 बेटे हुए थे लेकिन सभी आठ साल की उम्र पूरी करते इससे पहले ही उनकी मौत हो जाया करती थी. ऐसे में जब कादर खान का जन्म हुआ तो उनकी मां अफग़ानिस्तान छोड़ भारत आ गईं, असल में उन्हें डर था कि कहीं कादर भी और बच्चों की तरह अल्लाह को प्यारा ना हो जाए.
बताया जाता है कि कादर के माता-पिता के बीच तभी तलाक हो गया था जब कादर महज एक साल के थे. जिसके बाद बचपन में कठिन दौर आया और कादर एक मस्जिद के बाहर भीख मांगने लगे, वह दिन भर में जो भी कमाते थे घर का चूल्हा चौका उसी से चलता था. हालांकि, कुछ समय के बाद कादर की मां ने उनसे यह सभी काम छुड़वाकर पढ़ाई की तरफ ध्यान लगाने की नसीहत उन्हें दी थी. यहीं से उनकी किस्मत पलटी. उन्होंने खूब पढ़ाई की और कॉलेज में प्रोफेसर बन गए. दिलीप कुमार ने उन्हें एक प्ले में देखा और फिल्म में काम करने के मौका दे दिया.
कादर खान के बारे में बताया जाता है कि मौत से पांच दिन पहले ही उन्होंने कुछ भी खाना पीना छोड़ दिया था. उन्होंने आखिरी बार अपनी बहु के हाथ का बनाया हुआ खाना ही खाया था. आपको बता दें कि बॉलीवुड के इस दिग्गज कलाकार ने 31 दिसंबर 2018 में टोरंटो, कनाडा में आख़िरी सांस ली थी.