Kaho Na Pyaar Hai Guinness Book Record: साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘कहो ना प्यार है‘ (Kaho Naa Pyaar Hai) तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म के जरिए दो नए स्टार्स ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म को न सिर्फ अच्छे रिस्पॉन्स मिले थे बल्कि एक रिकॉर्ड बनाने में भी यह फिल्म सफल रही थी. 


इस फिल्म से राकेश रोशन ने अपना पहला फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था. राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन एकमात्र ऐसे एक्टर बन गए थे, जिन्होंने एक ही फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर के साथ-साथ बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. इस फिल्म में पहली बार एक्टर ऋतिक रोशन ने डबल रोल प्ले किया था, जिससे वह रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे. तब हर कोई उनके डांस, लुक और एक्टिंग का कायल हो गया था. अवॉर्ड्स तो कई फिल्मों को मिलते हैं, लेकिन यहां आपको जानकर हैरानी होगी कि, इस फिल्म के नाम पर 92 अवॉर्ड्स दर्ज है. इतना ही नहीं इस फिल्म का नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' (Kaho Na Pyaar Hai Guinness Record) में भी दर्ज है. यह फिल्म साल 2000 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. 


 फिल्म की पहली पसंद नहीं थे ऋतिक
आपको जानकर हैरानी होगी कि राकेश रोशन 'कहो ना प्यार है' को बेटे ऋतिक रोशन नहीं बल्कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ बनाना चाहते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश रोशन ने फिल्म की जो कहानी लिखी थी, वह शाहरुख खान को दिमाग में रखकर लिखी थी, लेकिन वह फिल्म का एंड अच्छे से नहीं प्लान कर पाए. तब ऋतिक रोशन ने पिता से कहा था कि वह खान्स के साथ ढेर सारी फिल्में कर चुके हैं और अब उन्हें किसी फ्रेश चेहरे को लेकर फिल्म बनानी चाहिए. तब राकेश रोशन ने वह रोल ऋतिक रोशन को दिया. 


लीड हीरोइन के लिए अमीषा नहीं थीं पहली पसंद
फिल्म में ऋतिक के ऑपोजिट पहले करीना कपूर को चुना गया था. बताया जाता है कि करीनाा कपूर और राकेश रोशन के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमी हो गई, जिसके चलते करीना ने कुछ दिन के शूट के बाद ही फिल्म छोड़ दी. तब राकेश रोशन ने फिल्म में अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को साइन किया था.


यह भी पढ़ें-


Akansha Ranjan Kapoor Photos: अकांक्षा रंजन कपूर की इन तस्वीरों पर आप भी हार बैठेंगे दिल


Dhaakad OTT Release: कंगना रनौत की 'धाकड़' को नहीं मिला कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म, फ्लॉप होने से हुआ बड़ा नुकसान