Kaho na Pyar Hai ने जीते थे 92 अवॉर्ड, गिनीज़ बुक में दर्ज हुआ था ऋतिक की पहली फिल्म का नाम
साल 2000 में रिलीज़ कहो ना प्यार है जबरदस्त हिट रही थी. ये उस साल शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की मोहब्बतें के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
![Kaho na Pyar Hai ने जीते थे 92 अवॉर्ड, गिनीज़ बुक में दर्ज हुआ था ऋतिक की पहली फिल्म का नाम Kaho na Pyar Hai broke many tremendous records on box office, Hrithik Roshan first film name was recorded in Guinness World Record after winning 92 awards Kaho na Pyar Hai ने जीते थे 92 अवॉर्ड, गिनीज़ बुक में दर्ज हुआ था ऋतिक की पहली फिल्म का नाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/02030815/Kaho-na-pyar-hain.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तारीख थी 14 जनवरी और साल था 2000...नई सदी के पहले ही महीने के पहले ही पखवाड़े में एक फिल्म रिलीज़ हुई. जिसका नाम था ‘कहो ना प्यार है’. फिल्म की कहानी नई थी, कास्ट नई थी इसलिए लोगों को ये भा गई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि और भी कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. आलम ये था कि इस फिल्म को उस साल अलग अलग कैटेगरी व समारोहों में ना केवल लगभग 92 अवॉर्ड मिले थे बल्कि ऋतिक रोशन की इस पहली फिल्म(Hrithik Roshan First Movie) ने गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम भी दर्ज कर लिया.
ज़बरदस्त हिट रही थी फिल्म
साल 2000 में रिलीज़ कहो ना प्यार है(Kaho Na Pyar Hai) जबरदस्त हिट रही थी. ये उस साल शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की मोहब्बतें के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. इस फिल्म ने उस साल कई बॉलीवुड अवॉर्ड फंक्शन की अलग अलग कैटेगरी में तकरीबन 92 अवॉर्ड अपने नाम किए थे. जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था. सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने के चलते ही इस फिल्म का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड(Guinness Book of World Book) के अलावा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड(Limca Book of Records) में भी दर्ज है. इस फिल्म ने उस साल बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर, फिल्म, डेब्यू मेल एड फीमे
ऋतिक रोशन ने किया था डेब्यू
इस फिल्म की एक और खासियत ये थी कि इसने बॉलीवुड के एक और सुपरस्टार दे दिया था. कहो ना प्यार है ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म थी और इस फिल्म की कामयाबी के साथ साथ ऋतिक भी सुपरस्टार बन गए थे. उन्हें मिलेनियम सुपस्टार का दर्जा मिल गया था. फिल्म में उनके अपोज़िट जो फीमेल लीड थीं वो भी इंडस्ट्री के लिए फ्रेश चेहरा था. अमीषा पटेल(Amisha Patel) ने इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. जो शानदार रही. हालांकि ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि पहले ये फिल्म करीना कपूर को ऑफर हुई थी और बाकायदा करीना से शूटिंग भी शुरु कर दी थी. लेकिन फिर फिल्म से अपने हाथ वापस खींच लिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)