Kajal Aggarwal Pregnant: काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) और गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) ने अपने माता-पिता बनने की खबर देकर फैंस को इस साल का सबसे बड़ा सरप्राईज गिफ्ट दिया है. काजल अग्रवाल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं. और बेबी बंप वाली कुछ नई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर हाईलाइट बनी हुई हैं. वीडियो कॉल करते हुए काजल का प्रेगनेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है. इन खूबसूरत लम्हों को काजल अग्रवाल खुलकर जी रही हैं.


हाल ही में काजल अग्रवाल ने अपनी स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमे वो वीडियो कॉल पर बात करती दिखाई दे रही हैं. कैजुअल लुक में भी एक्ट्रेस के चेहरे का ग्लो जगमगा रहा है. खुद को हेल्थी रखने के लिए काजल अग्रवाल अच्छी डाइट का सेवन कर रहीं हैं. साथ ही योगा कर खुदको फिट रख रही हैं. 




ट्रेनर के साथ बैठी काजल अग्रवाल की इस तस्वीर पर लोग जमकर प्यार लूटा रहे हैं. और उनके फैंस उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी कर रहे हैं. इस दौरान काजल ने वर्कआउट वियर कैरी किया हुआ था.


साथ ही लैपटॉप पर बैठे हुए एक्ट्रेस ने स्पेक्स भी लगाए हुए थे. अपनी इस हैप्पी फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फोटो पर कैप्शन लिखा -  @physique57india के साथ पैरेंटल जर्नी शुरू करते हुए मुझे खुशी हो रही है. एक औरत के लिए मां बनने से पहले ये खूबसूरत दिन काफी यादगार और कीमती होते हैं. इन लम्हों और आने वाले नन्हें मेहमान को फिट रखने के लिए एक्ट्रेस अपना खूब ध्यान रख रही हैं.


बता दें कि शादी के बाद से ही काजल अग्रवाल की प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस कयास लगाते रहते थे. हालांकि, तब एक बातचीत में काजल ने कहा था कि 'मैं अभी इसके बारे में बात नहीं करना चाहूंगी. सही समय आने पर मैं इसके बारे में बात करूंगी'. मालूम हो कि, काजल ने बीते साल यानी 30 अक्टूबर 2020 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड व बिजनेसमैन गौतम किचलू संग सात फेरे लिए थे.