भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक काजल राघवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस रूटीन लाइफ से जुड़ी चीज़ों की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए देती रहती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल होते हैं और उनकी पोस्ट पर उनके फैंस जमकर कमेंट करते हैं. कुछ घंटे पहले उन्होंने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है.


काजल राघवानी ने इस तस्वीर में ब्लू जींस और ब्लैक प्रिंटेड टॉप पहना हुआ है. उन्होंने दो चोटी कर रखी है और सिर पर चश्मा लगा रखा है. उनके चेहरे पर क्यूट स्माइल दिखाई दे रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,'कभी सोचा नहीं था.. गर्ल विद डबल, कभी ऐसी उम्मीद नहीं थी. आपके आर्शिवाद और समर्थन से अभीभूत हूं. पुणे, गुजरात, बिहार, यूपी, रांची, मुंबई, लंदन, सिंगापुर, दुबई और कई सारी जगह... अच्छा है.'


यहां देखिए काजल राघवानी की बचपन की तस्वीर-





काजली राघवानी अपनी पोस्ट के कैप्शन में जगहों के नाम से अपने करियर का सफर बताया है. काजल राघवानी का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ. इसके बाद 16 साल की उम्र में गुजराती फिल्म में काम करने का ऑफर मिला. वह गुजराती में अबतक 25 फिल्में कर चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना सिक्का चलाया है. उन्हें भोजपुरिया जवार काफी पसंद करता है और उनसे प्यार करता है.


2013 में किया भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू


काजल ने 2013 में भोजपुरी फिल्म 'सबसे बड़ा मुजरिम' से डेब्यू किया था. काजल ने अबतक 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्म की हैं. भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ उनकी जोड़ी काफी पॉपुलर है. भोजपुरी ऑडियंस इस जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं. यहां तक की कहां जाता है कि इन दोनों का अफेयर चल रहा है. हालांकि इस पर दोनों का कहना है कि वह काफी अच्छे दोस्त हैं.


ऋषि कपूर के लिप-सिंक स्किल के कायल थे अमिताभ बच्चन, थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर की दिवंगत अभिनेता की तारीफ