Bhojpuri song: काजल राघवानी की मदहोशी देख छूट गए Khesari lal yadav के पसीने
Watch Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव अब केवल भोजपुरी जगत कहीं जाना माना नाम नहीं, बल्कि छोटे पर्दे का भी जाना माना चेहरा बन चुके हैं.
Kajal Raghwani And Khesari Lal Yadav Romantic Video: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने आए दिन भोजपुरी सिनेमा पर राज करते नजर आते हैं. जैसे ही एक्टर का कोई भी गाना आता है उनके फैंस मिनटों में वायरल कर देते हैं. और ऐसा नहीं कि खेसारी लाल के गाने आए और गए बल्कि जब भी उनका कोई नया गाना रिलीज होता है वह लंबे वक्त तक सोशल मीडिया और भोजपुरी जगत में छाया रहता है. खेसारी लाल यादव अब केवल भोजपुरी जगत का ही जाना माना नाम नहीं, बल्कि छोटे पर्दे कभी जाना माना चेहरा बन चुके हैं. बिग बॉस में एंट्री के बाद से ही खेसारी लाल यादव की पॉपुलैरिटी में इजाफा देखा गया है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर काजल राघवानी के साथ खेसारी लाल यादव की एक क्लिप जमकर वायरल हो रही है. जिसमें यह दोनों ताबड़तोड़ डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की दमदार केमिस्ट्री को देख फैंस इनके ऊपर लट्टू हुए जा रहे हैं. बेशक ये गाना 4 साल पुराना है लेकिन इस गाने की धूम आज भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
इस गाने का टाइटल पागल बनाइबे रखा गया है. इस गाने में काजल राघवानी के साथ खेसारी लाल यादव स्टेज पर गदर मचाते नजर आ रहे हैं. इस गाने पर अभी तक 318,306,962 व्यूज देखने को मिल रहे हैं. 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस गाने पर प्यार की बरसात की है. तो वहीं लाखों लोगों ने कमेंट बॉक्स में काजल राघवानी के लटकों झटकों पर दिल लुटाया है.