YouTube पर खूब देखा जा रहा है काजल राघवानी और खेसारी लाल का ये रोमांटिक गाना, देखें वीडियो
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के भोजपुरी गाने 'अढ़ाई बजे' का वीडियो यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. गाने में दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
![YouTube पर खूब देखा जा रहा है काजल राघवानी और खेसारी लाल का ये रोमांटिक गाना, देखें वीडियो Kajal Raghwani Khesari Lal Yadav Bhojpuri song Adhaai Baje Dehiya Khoje Tor Ladai watch video YouTube पर खूब देखा जा रहा है काजल राघवानी और खेसारी लाल का ये रोमांटिक गाना, देखें वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/04203732/bhojpurinew.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kajal Raghwani Khesari Lal Yadav Bhojpuri Video Song Adhaai Baje: काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की ऑनस्क्रीन जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है. दोनों ही स्टार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. यूट्यूब पर इन दिनों काजल राघवानी और खेसारी लाल का भोजपुरी रोमांटिक गाना 'अढाई बजे' धूम मचा रहा है. गाने में काजल बेहद बोल्ड अवतार में डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का बोल्ड लुक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. लोग कमेंट कर काजल राघवानी और खेसारी लाल की रोमांटिक केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं. गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 18 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस सॉन्ग को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
भोजपुरी गाने 'अढाई बजे' को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसके बोल प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत ओम झा ने दिया है. काजल राघवानी और खेसारी लाल का ये रोमांटिक गाना भोजपुरी फिल्म 'बलमा जी लव यू' का है. फिल्म में खेसारी लाल यादव, अशोक समर्थ, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा और संजय महानंद मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं जबकि निर्माता सीमा देवी रूंगटा और आनंद कुमार रूंगटा हैं. एसोसिएट निर्माता रज्जू अंसारी हैं.
बता दें कि काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव ने कई भोजपुरी फिल्मों में साथ काम किया है जिसमें 'जानेमन', 'इंतेकाम', 'महंदी लगा के रखना', 'दबंग आशिक', 'हम हैं हिंदुस्तानी', 'प्रतिज्ञा 2', 'माई सेहरा बांध के आउंगा', 'मुकद्दर', 'दीवानापन' और 'दबंग सरकार' शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
मनसे की कंगना रनौत को चेतावनी, कहा- ऐसे ना करें मुंबई पुलिस का अपमान
कंगना का खुला चैलेंज, 9 सितंबर को आ रही हूं मुंबई, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक लें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)