Kajal Raghwani Khesari Lal Yadav Bhojpuri Video Song: काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की ऑनस्क्रीन जोड़ी एक साथ बेहद खूबसूरत लगती है. दोनों कई गानों और फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. दोनों जिस भी सॉन्ग में साथ आते हैं धमाल मचा देते हैं. फैन्स भी दोनों के गाने रिलीज होने का इंतजार करते रहते है. इन दिनों काजल राघवानी और खेसारी लाल का एक भोजपुरी गाना 'बलम जी आई लव यू' (Balam Ji I Love You) यूट्यूब पर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.


गाने में काजल पीली साड़ी पहने जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस के डांस मूव्स देखने लायक हैं. गाने का म्यूजिक भी काफी शानदार है. दर्शक कमेंट कर खेसारी लाल और काजल राघवानी की जोड़ी की खूब सराहना कर रहे हैं. इस गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अब तक यूट्यूब पर इस गाने को 2 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं.



'बलम जी आई लव यू' गाने को हन्नी बी ने गाया है. गाने के बोल आज़ाद सिंह ने लिखे हैं. म्यूजिक ओम झा दिया है. ये गाना फिल्म 'बलम जी आई लव यू' का टाइटल ट्रैक है. फिल्म में खेसारी लाल यादव, अशोक समर्थ, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा और संजय महानंद हैं.फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. जबकि निर्माता सीमा देवी रूंगटा और आनंद कुमार रूंगटा हैं.


बता दें कि काजल राघवानी और खेसारी लाल के गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक फेमस चेहरा हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.


ये भी पढ़ें:


विराट-अनुष्का के एलान के बाद दोनों को मिल रही बधाई, फिल्म और क्रिकेट स्टार दे रहे शुभकामनाएं


सुशांत को लेकर रिया के दावे पर भड़कीं अंकिता लोखंडे, वीडियो पोस्ट कर दिया जवाब