Kajal Raghwani Lungi dance with Khesari Lal Yadav: काजल राघवानी (Kajal Raghwani) भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. काजल राघवानी की कातिल अदाएं देख फैंस अक्सर मदहोश हो जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर काजल रघवानी का 4 साल पुराना गाना (Bhojpuri Song) धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वह लुंगी पहन कर डांस करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का मदमस्त अंदाज़ फैंस को घायल कर रहा है. ताबड़तोड़ डांस मूव्स के साथ काजल राघवानी ने खूब कमर लचकाई है. इस गाने में काजल राघवानी की जोड़ी मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ जमी है. 


खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी की जोड़ी को फैंस का भरपूर प्यार मिलता आया है. ऐसे में यह दोनों सितारे अक्सर एक दूसरे के साथ काम करने का मौका हाथ से जाने नहीं देते. जब भी इन दोनों को बिजी शेड्यूल से वक्त मिलता है यह दोनों अपना नया गाना लेकर दर्शकों के सामने हाजिर हो जाते हैं. एक ऐसा ही गाना है, जिसका टाइटल लचके कमरिया तोहार लाहे लाहे रखा गया है.



SRK म्यूजिक पर रिलीज हुए इस गाने ने 6.8 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. 34,000 से ज्यादा लोगों ने इस गाने पर लाइक और कमेंट की बरसात की है. काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की केमिस्ट्री इस वीडियो में खुलकर देखी गई है. फैंस को इन दोनों का ताबड़तोड़ डांस नंबर नाचने पर मजबूर कर रहा है.


ये भी पढ़ें-


Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' के जरिए साउथ मार्केट में एंट्री पाना चाहते हैं रणबीर कपूर, कहा- ये कहानी हर किसी को देखनी चाहिए


Neetu Kapoor On Ranbir: आलिया भट्ट से शादी के बाद बदल गए हैं रणबीर कपूर, नीतू कपूर ने बेटे को लेकर किया खुलासा