नई दिल्ली: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी को फैन्स बेहद पसंद करते हैं. इन दिनों दोनों का एक भोजपुरी गाना 'छलकता हमरो जवनिया' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने में काजल राघवानी और पवन सिंह की बेहद रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने में नीले रंग की साड़ी में काजल राघवानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गाने को यूट्यूब पर अब तक 31 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. कमेंट कर लोग गाने में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं. ये सॉन्ग सबसे अधिक देखे जाने वाले भोजपुरी गानों में से एक है.


इस गाने को पवन सिंह ने और प्रियंका सिंह ने गाया है. मधुकर आनंद ने इस गाने में संगीत दिया है और आजाद सिंह ने गाने के बोल लिखे हैं. 'छलकता हमरो जवनिया' गाना फिल्म 'भोजपुरिया राजा' का है. फिल्म में पवन सिंह, काजल राघवानी, उमेश सिंह, बृजेश त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में हैं.


काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रर्स में से एक हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 1 मिलियन से अधिक है. भोजपुरी इंडस्ट्री में काजल ने साल 2013 में आई फिल्म 'रिहाई' से कदम रखा. एक्ट्रेस ने भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है. काजल अबतक 50 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. काजल राघवानी की एक्टिंग और उनके डांस को दर्शक काफी पसंद करते हैं.



ये भी पढ़ें:


वेब सीरीज़ 'पंचायत' के अभिनेता रघुवीर यादव बोले- कोरोना के मरीजों को अपराधी न समझें


नफीसा अली की भतीजी ने कोरोना से ठीक होने पर डोनेट किया प्लाज्मा, बताई खुद की कहानी