अजय देवगन (Ajay Devgan) और काजोल (Kajol) का नाम आज इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल्स में लिया जाता है. अजय और काजोल ने फरवरी 1999 में ठेठ महाराष्ट्रीयन स्टाइल में शादी की थी. मगर क्या आप जानते हैं कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काजोल से शादी से पहले अजय देवगन और करिश्मा कपूर काफी क्लोज थे. कहते हैं कि फिल्म ‘जिगर’ की शूटिंग के दौरान इनकी नजदीकियां बढ़ी थीं.




खबरों की मानें तो एक समय अजय देवगन ने करिश्मा की खातिर रवीना टंडन तक से दूरी बना ली थी. अजय और रवीना ने साथ मिलकर कई फिल्मों जैसे 'सुहाग', 'सरगम और धनवान' आदि में काम किया था. कहते हैं कि इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान इन्हें काफी वक्त साथ बिताने को मिला और यह दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे लेकिन रवीना को छोड़कर अजय करिश्मा के करीब आ गए.



हालांकि, अजय के फिल्म ‘हलचल’ साइन करने के बाद उनकी और करिश्मा की लाइफ में सचमुच में एक हलचल हुई. दरअसल, इस फिल्म में अजय के साथ काजोल मुख्य भूमिका में थीं. कहते हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान काजोल और अजय के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी.


‘हलचल’ की शूटिंग के दौरान काजोल अपने ब्वॉयफ्रेंड कार्तिक मेहता से रिलेशन को लेकर भी कुछ परेशान थीं, ऐसे में अजय अक्सर उन्हें सलाह देते थे और यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हो गई थी. कुछ समय बाद अजय और काजोल की नजदीकियों की खबरें भी बाहर आने लगीं और कहते हैं कि करिश्मा ने इसी बीच चुपचाप अजय से अपना रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर लिया था.