क्या #MeToo आंदोलन के बाद फिल्म के सेट पर किसी तरह का प्रभाव पड़ा है ? क्या अब महिला कलाकारों के साथ अलग तरह से बर्ताव किया जा रहा है ? इस तरह के सवाल पर बॉलीवुड अदाकारा काजोल ने खुल कर बात की. काजोल अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रही थीं.


काजोल से पत्रकारों ने पूछा कि #MeToo प्रकरण सामने आने के बाद सेट पर पुरूषों के नजरिए में किसी तरह की तब्दीली आई है ? इस पर काजोल ने कहा, "ना सिर्फ फिल्म के सेट पर महिलाओं के प्रति पुरूषों के नजरिए में बदलाव आया है बल्कि उन्हें सात कदम पीछे भी हटना पड़ा है."


उन्होंने कहा कि ये जरूरी पहल थे और इसके प्रभाव को देखा जा सकता है. अब हर काम बहुत ही सोच समझकर और सावधानी के साथ किया जा रहा है. लोगों के विचार से अलग उनकी दिनचर्या में भी #MeToo का प्रभाव देखा जा सकता है. चाहे फिल्म का सेट हो या ऑफिस का कामकाजी वातावरण."


देवी फिल्म में नौ औरतों की कहानी को जाहिर किया गया है. उसकी एक अन्य अभिनेत्री श्रुति हासन ने भी इस मौके पर अपने निजी अनुभव शेयर किये. उन्होंने कि उनकी फ्लाइट में एक सहयात्री 'शारीरिक निकटता और आंतरिक्ष में कैसे करें बर्ताव' पर एक किताब पढ़ रहा था." उन्होंने दावा किया कि ये सब #MeToo आंदोलन के बाद ही संभव हो पाया.


आपको बता दें कि 2018 में हॉलीवुड से शुरू हुआ #MeToo आंदोलन जल्द ही भारत में फैल गया. इसने अपनी चपेट में कई नामी गिरामी कलाकार, पत्रकार, राजनेता, लेखक और फिल्म निर्माताओं तक को ले लिया. #MeToo कैंपेन के तहत कई पीड़ितों ने अपने साथ यौन शोषण और प्रताड़ना के किस्से दुनिया के सामने लाकर सनसनी मचा दी.


अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' के डायलॉग्स पर बन रहे मजेदार मीम्स, कल आया था ट्रेलर


दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री का सनसनीखेज खुलासा, कास्टिंग काउच के सबूत होने का किया दावा