Kajol Devgan Social Media: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल देवगन अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं. काजोल अपनी सहजता और किसी भी स्थिति को मजाकिया अंदाज में बदलने के लिए जानी जाती हैं. काजोल देवगन के मजाकिया अंदाज का लेटेस्ट उदाहरण देखने को मिला है. काजोल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' का पोस्ट डाला था. जिसपर एक फैन ने सवाल किया कि उनका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है. इसपर काजोल ने फैन को जबरदस्त जवाब दिया है. 


बॉलीवुड एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फैन को रिलेशनशिप स्टेटस के सवाल का करारा जवाब देते हुए कहा कि यह आप अजय देवगन से जरा पूछें. इसी के साथ फैंस ने काजोल से कई और सवाल पूछें. एक यूजर ने काजोल से पूछा कि क्या वह फिल्में में अभिनय करने से चूक जाती हैं तो इस पर काजोल ने कहा कि वह पूरे दिन काम करती हैं. काजोल ने इसी के साथ कहा कि उनकी सास जो कहती है कि एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं. काजोल ने फैंस के सवालों का जवाब देकर साबित कर दिया है कि ह्यूमर में उन्हें कोई नहीं हरा सकता है. 






जब काजोल के रिलेशनशिप स्टेट्स की बात छिड़ी है तो अजय और उनकी लव स्टोरी जान लेते हैं. काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह अजय से कैसे मिली थी. काजोल ने अजय के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा था कि 25 साल पहले एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वह मिले थे. इसके बाद काजोल ने बताया कि अजय से मुलाकात से 10 मिनट पहले तक वह उनके बारे में बुराईयां कर रही थीं लेकिन उसके बाद सब बदल गया. बता दें कि जब अजय और काजोल ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था तो इंडस्ट्री में चर्चा चली कि यह रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाएगा लेकिन कपल ने सभी को गलत साबित कर दिया है. काजोल आखिरी बार नेटफ्लिक्स की त्रिभंगा में नजर आईं थी. 


ये भी पढ़ें:


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दीवाली की सफाई करते-करते जेठालाल हुए बेहाल, रोशन भाभी आईं तो छिपाया मुंह!  


Kajol ने बताई Shahrukh Khan को बर्थडे विश ना करने की असल वजह, जानकर आपको भी आ जाएगा प्यार