Tribhanga: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का पहला डिजिटल प्रोजेक्ट ‘त्रिभंगा’ आज रिलीज हो रहा है. ‘त्रिभंगा’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. दिलचस्प बात ये है कि इसमें काजोल को अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने डायरेक्ट किया है. यह कुछ पीढ़ियों की कहानी है. इसके निर्माण में काजोल के पति और अभिनेता -निर्माता अजय देवगन ने किया है. इसे बन्निजाय आसिया और सिद्धार्थ पी पी मल्होत्रा के आल्चेमी फिल्म्स के साथ मिलकर बनाया गया है.


त्रिभंगा शीर्षक ओडिसी नृत्य की एक भाव-भंगिमा है. यह एक ही परिवार की तीन महिलाओं की कहानी है जो अलग-अलग पीढ़ियों की हैं. उसमें 1980 के दशक से कहानी शुरू होती है और वर्तमान समय तक आती है. इस फिल्म में मिथिला पाल्कर, तन्वी आजमी और कुनाल राय कपूर जैसे स्टार भी हैं.


यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर:



फिल्म की रिलीज से पहले काजोल ने ट्वीट किया- इस बार पॉपकॉर्न के साथ नही, बेसन के लड्डू के साथ मूवी देखूंगी. वैसे त्रिभंगा के साथ सिर्फ़ काजोल नहीं इसकी निर्देशक रेणुका शहाणे भी बतौर निर्देशक डेब्यू कर रही हैं. वहीं, अजय देवगन इस फ़िल्म के साथ ओटीटी कंटेंट की दुनिया में उतर रहे हैं, जिनकी कम्पनी अजय देवगन फ़िल्म्स ने त्रिभंगा का निर्माण किया है.





आपको बता दें कि पिछले साल जुलाई में काजोल ने एक वीडियो शेयर करके त्रिभंगा के बारे में सूचना दी थी. काजोल के करियर की बात करें तो आख़िरी बार 2020 की शुरुआत में रिलीज़ हुई फ़िल्म तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर में नज़र आयी थीं, जिसमें वो अजय देवगन के किरदार तान्हाजी मालुसरे की पत्नी बनी थीं.


ये भी पढ़ें:


In Pics: रुबीना दिलैका का ब्यूटी ट्रांस्फॉर्मेशन, 'किन्नर बहू' को कोई पहचान भी नहीं पाता


Photos: करीना कपूर खान ने घर के बाहर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बेबो से फैंस बोले- जुड़वा हैं क्या