इन गाने में Shahrukh Khan के साथ साइकिल चलाते वक्त मुंह के बल गिरी थीं Kajol, देखें मज़ेदार Video
काजोल (Kajol) ने कुछ ही घंटो पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो विश्व साइकिल दिवस 2021 (World Bicycle Day 2021) की बधाई देते दिखाई दे रही हैं.
![इन गाने में Shahrukh Khan के साथ साइकिल चलाते वक्त मुंह के बल गिरी थीं Kajol, देखें मज़ेदार Video Kajol fell from bicycle on karan johar film kuch kuch hota hai while shooting इन गाने में Shahrukh Khan के साथ साइकिल चलाते वक्त मुंह के बल गिरी थीं Kajol, देखें मज़ेदार Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/26/7df09e6c6b6ece33099228f483157c4d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज के दिन यानी 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपनी हिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का एक सीन सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे देख फैन्स हैरान होते दिखाई दिए. इस वीडियो में उनके साथ सुपरस्टार शाहरुख खान भी थे. काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का गाना 'ये लड़का है दीवाना' गाने की शूटिंग के दौरान के साइकिलिंग का एक वीडियो पोस्ट किया है.
View this post on Instagram
शेयर किए गए वीडियो में काजोल साइकिल की चलाते हुए अपने चेहरे के बल गिरती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि ये सीन गाने के आखिरी कुछ पलो का है. काजोल इस गाने की शूटिंग करते वक्त घायल हो जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनके घुटने में चोट लगी थी और कुछ समय के लिए उसकी याददाश्त चली गई थी. काजोल इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखती हैं, ‘आपको भी साइकिल दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं’
काजोल की पोस्ट ने निर्देशक करण जौहर और उनके फैन्स को हैरान कर दिया. काजोल की इस पोस्ट पर करण जौहर ने लिखा , ‘हे भगवान. मुझे यह बहुत अच्छे से याद है और उसके बाद जो हुआ उसे मैं नहीं भूल सकता.'
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में कॉस्टयूम पर काम किया था. साल 1998 में रिलीज़ हुई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की कहानी कॉलेज में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में अभिनेता सलमान खान ने कैमियो किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)