आज के दिन यानी 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपनी हिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का एक सीन सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे देख फैन्स हैरान होते दिखाई दिए. इस वीडियो में उनके साथ सुपरस्टार शाहरुख खान भी थे. काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का गाना 'ये लड़का है दीवाना' गाने की शूटिंग के दौरान के साइकिलिंग का एक वीडियो पोस्ट किया है.



शेयर किए गए वीडियो में काजोल साइकिल की चलाते हुए अपने चेहरे के बल गिरती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि ये सीन गाने के आखिरी कुछ पलो का है. काजोल इस गाने की शूटिंग करते वक्त घायल हो जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनके घुटने में चोट लगी थी और कुछ समय के लिए उसकी याददाश्त चली गई थी. काजोल इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखती हैं, ‘आपको भी साइकिल दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं’


काजोल की पोस्ट ने निर्देशक करण जौहर और उनके फैन्स को हैरान कर दिया. काजोल की इस पोस्ट पर करण जौहर ने लिखा , ‘हे भगवान. मुझे यह बहुत अच्छे से याद है और उसके बाद जो हुआ उसे मैं नहीं भूल सकता.'


फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में कॉस्टयूम पर काम किया था. साल 1998 में रिलीज़ हुई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की कहानी कॉलेज में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में अभिनेता सलमान खान ने कैमियो किया था.