Kajol Hair Band Secret: Karan Johar का खुलासा, Kuch Kuch Hota Hai में अपने लुक के लिए नहीं बल्कि इस वजह से काजोल ने पहना था हेयर बैंड
Kuch Kuch Hota Hai Movie: शाहरुख खान (Shahrukh Khan), काजोल (Kajol) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म कुछ कुछ होता है साल 1998 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से काजोल का लुक काफी पॉपुलर हुआ था.
Kuch Kuch Hota Hai Film: साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के निर्देशन में बनी थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर सबित हुई थी. इस फिल्म में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), काजोल (Kajol) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अहम भूमिका में नजर आए थे. कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai Movie) एक ऐसी फिल्म थी जिसे लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं.
इस फिल्म ने कमाई के मामले में ना सिर्फ झंडे गाड़े बल्कि लोगों के बीच एक नया फैशन ट्रेंड भी लाया था, जिसे आज तक लोग फॉलो करते हुए दिखते हैं. कुछ कुछ होता है फिल्म में काजोल (Kajol Look In Kuch Kuch Hota Hai) ने जो लुक कैरी किया था वो काफी पॉपुलर हुआ था. फिल्म में हाफ टाइम तक काजोल अपने बालों में हेयर बैंड (Kajol Hair Band) लगाए हुए दिखाई दीं. इस हेयर बैंड को देखने के बाद लोगों को ऐसा लगा जैसे ये काजोल के लुक (Kajol Look) की डिमांड है. हालांकि फिल्म में हेयर बैंड लगाने के पीछे की वजह काजोल का लुक नहीं बल्कि कुछ और था.
करण जौहर (Karan Johar Revelation) ने इस बारे में कुछ सालों बाद खुलासा भी किया. दरअसल करण जौहर और काजोल (Karan Johar And Kajol) हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के शो द बिग पिक्चर (The Big Picture) में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कुछ कुछ होता है से जुड़े कई खुलासे किए. इसी दौरान उन्होंने काजोल (Kajol Hair Band Look) के हेयर बैंड से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी को भी शेयर किया. करण ने बताया कि फिल्म में काजोल ने हेयर बैंड अपने लुक को पूरा करने के लिए नहीं बल्कि बालों की समस्या को खत्म करने के लिए पहना था.
जिस बारे में बात करते हुए करण जौहर (Karan Johar) ने कहा कि कुछ कुछ होता है कि अंजली रियल में हेयर बैंड नहीं पहनती थी लेकिन विग के साथ काजोल को समस्या थी जो काफी प्रयासों के बाद भी खत्म नहीं हुई. इसी वजह से विग को फिक्स करने के लिए उन्होंने हेयर बैंड पहना था. हेयर बैंड पहनने के बाद काजोल (Kajol) की विग सही जगह पर टिक गई. इस तरह से एक्सीडेंटल तौर पर हेयर बैंड का एक्सपेरिमेंट हुआ था जो लोगों के लिए फैशन ट्रेंड बन गया और लोगों ने भी हेयर बैंड को फैशन के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. रणवीर सिंह (Ranveer Singh Show) के शो में काजोल और करण जौहर (Kajol And Karan Johar) को कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) के कई सीन को रीक्रएट करते हुए देखा गया.
ये भी पढ़ें:- TRP Charts : 'अनुपमा' को लगा बड़ा झटका, इस शो ने नंबर 1 पर बनाई जगह