Kajol House Rent: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, उतनी ही स्मार्ट इनवेस्टर भी हैं. काजोल ने अपने पैसे को ऐसी जगह इनवेस्ट किया है, जहां से उन्हें अच्छी खासी इनकम होती हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं रियल स्टेट की, जो सबसे अच्छा इनवेस्टमेंट माना जाता है. काजोल (Kajol Net Worth) ने हाल ही में अपना एक शानदार अपार्टमेंट किराये पर दिया है, जिसके बदले उन्हें अच्छी खासी रकम मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काजोल का ये घर पवई के हीरानंदानी गार्डन में मौजूद हैं


काजोल (Kajol) का ये अपार्टमेंट 771 स्क्वेयर फीट का है. ये अपार्टमेंट हीरानंदानी गार्डन की 21वीं मंजिल पर स्थित है. जिसका हाल ही में लीव और लाइसेंस एग्रीमेंट तैयार किया गया है. ये एग्रीमेंट 3 दिसंबर को रजिस्टर किया गया है. पेपर्स के मुताबिक इस घर के लिए किरायेदार ने 3 लाख रुपये बतौर सिक्योरिटी जमा किए हैं. फिलहाल इस घर का किराया 90 हजार रुपये प्रति माह है, लेकिन एक साल बाद घर के किराये को संशोधित करके 96,750 रुपये कर दिया जाएगा.   



दरअसल काजोल (Kajol) अपने पति अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ मुंबई के पॉश इलाके जुहू (Juhu) में रहती हैं. यहां उनका एक शानदार बंगला हैं. उनके घर का नाम शिवशक्ति (Kajol House Name) हैं. उनके घर के पास अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) , अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जैसी बड़ी हस्तियां रहती हैं. हाउसिंग डॉट कॉम के मुताबिक, अजय ने जुहू के इस बंगले को 60 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनका ये घर 590 वर्ग गज में बना हुआ है. 


 जब Ranbir Kapoor ने Deepika Padukone को कह दिया था 'Mean-Girl', Katrina Kaif को बताया था सबसे सुंदर


काजोल से पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और सलमान खान (Salman Khan) के घर भी किराये पर दिए जाने की खबर सामने आई थी. अमिताभ बच्चन के घर को एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने किराये पर लिया है. अंधेरी इलाके में मौजूद इस ड्यूपलेक्स घर के लिए एक्ट्रेस हर महीने 10 लाख रुपये किराया देंगी.  


Shilpa Shetty-Sonam Kapoor से लेकर Alia Bhatt तक, ये 8 एक्ट्रेसेज कभी हुआ करती थीं नॉनवेज की शौकीन, अब बन चुकी हैं Pure Vegetarian