Kajol ने किया था खुलासा, करियर के पीक पर इसलिए की थी Ajay Devgan से शादी
मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार, 23 साल की छोटी सी उम्र में ऊपर से करियर के पीक पर, अजय से शादी के काजोल के निर्णय पर उनके पिता भी काफी नाराज हुए थे.
बॉलीवुड स्टार्स अजय देवगन (Ajay Devgan) और काजोल (Kajol) की शादी को 22 सालों से ज्यादा का वक्त हो चुका है. खबरों की मानें तो काजोल जब महज 23 साल की थीं और अपने करियर के पीक पर थीं तब ही उन्होंने अजय देवगन से शादी करने का निर्णय ले लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार 23 साल की छोटी सी उम्र में और करियर के पीक पर अजय से शादी के काजोल के निर्णय पर उनके पिता भी काफी नाराज हुए थे.
शादी के काफी समय बाद काजोल और अजय के दोस्त और इंडस्ट्री के जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट मिकी कांट्रेक्टर ने खुलासा किया था कि जब एक्ट्रेस ने पहली बार उन्हें अजय से शादी की बात बताई तब उनका कैसा रिएक्शन था. मिकी के अनुसार उन्होंने काजोल से पूछा, ‘क्या? क्यों? अभी क्यों?’ मिकी के अनुसार यह उनके लिए आश्चर्य की बात थी क्योंकि अजय और काजोल दोनों एक दूसरे से अलग थे. काजोल बहुत बातूनी हैं जबकि अजय चुपचाप रहते हैं. दोनों के बिहेवियर एक-दूसरे से बिलकुल अलग हैं.
वहीं, मिकी के इस रिएक्शन पर काजोल ने बताया कि उन्होंने अजय से शादी करने का फैसला क्यों लिया था? काजोल ने कहा, 'उस समय मैं बैक टू बैक फिल्मों में काम कर रही थी. ऐसा करते हुए मुझे 9 साल हो गए थे. मैं सालाना 4-5 फिल्मों में काम करती थीं. ऐसे में जब अजय से मिली तो मुझे लगा कि वही मेरे लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर साबित होंगे. मुझे लगा कि मुझे अजय के साथ सेटल हो जाना चाहिए, फिर भले ही मैं साल में एक फिल्म में काम करूं लेकिन अच्छी और कम फिल्में ही करूंगी.'