Kajol's Secret Crush: कभी इस एक्टर की दीवानी थी काजोल, इस तरह उन्हें छुुप-छुप कर ढूंढा करती थीं
Kajol's Secret Crush Revealed: काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के परफेक्ट कपल कहे जाते हैं. हालांकि, कम लोग यह जानते होंगे कि अजय से पहले उनकी नजरें किसी और को ढूंढ रही थीं.
![Kajol's Secret Crush: कभी इस एक्टर की दीवानी थी काजोल, इस तरह उन्हें छुुप-छुप कर ढूंढा करती थीं kajol secret crush akshay kumar karan johar revealed kapil sharma show bollywood news and gossips Kajol's Secret Crush: कभी इस एक्टर की दीवानी थी काजोल, इस तरह उन्हें छुुप-छुप कर ढूंढा करती थीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/bc343075dfb56cbe6563d69b65cc5852_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kajol Had A Secret Crush On Akshay Kumar: कहते हैं इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते हैं. ठीक वैसे ही बॉलीवुड स्टार्स के किस्से भी खूब रंगीन होते हैं. कई सितारों का पहला प्यार ही उनकी जिंदगी बन जाता है, तो कुछ सितारे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें आप मन ही मन चाहते हैं और वह केवल सीक्रेट क्रश बनकर रह जाता है. कुछ ऐसा ही वाक्या एक्ट्रेस काजोल के साथ भी पेश आ चुका है.
काजोल और अजय देवगन (Kajol and Ajay Devgn) को बॉलीवुड की परफेक्ट जोड़ी माना जाता है. हालांकि, कम लोगों को ही पता होगा कि अजय से पहले वह किसी और की आंखों में डूब (Kajol's Crush) चुकीं थीं. दरअसल, एक टीवी शो के दौरान मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि मुंबई में इवेंट के दौरान अपने 'क्रश' अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को ढूंढ रही थीं. यह बात साल 1991 की है जबकि मुंबई में ऋषि कपूर और जेबा बख्तियार की फिल्म 'हिना' (Hina) का प्रीमियर हो रहा था. करण ने बताया कि अक्षय को ढूंढने में वह उस समय काजोल की मदद कर रहे थे.
उस दिन करण और काजोल को अक्षय तो नहीं मिले लेकिन यह दोनों एक-दूसरे के पक्के दोस्त (Kajol Karan Johar Friendship) जरूर बन गए. अब काजोल के इस सीक्रेट क्रश के बारे में अक्षय को कितनी जानकारी है, यह कहना मुश्किल है. वैसे काजोल के सिर से अक्षय कुमार का भूत थोड़े समय के बाद ही उतर गया था. उनकी जिंदगी में जब अजय की एंट्री हुई तो वह अक्षय को पूरी तरह से भूल गईं. कुल मिलाकर काजोल की लव स्टोरी शुरू होने से पहले ही खत्म होगई थी. मालूम हो कि, काजोल ने यशराज बैनर की फिल्म 'दिल्लगी' (Dillagi) में अक्षय कुमार संग काम किया था.
यह भी पढ़ें- Samantha Health: फिटनेस फ्रीक होते हुए भी इस बीमारी से जूझ चुकी हैं सामंथा, छोड़नी पड़ी थीं कई फिल्में
Valentine's Day सेलिब्रेशन में रोमांस में डूबीं Neha Kakkar, पति Rohanpreet Singh को कर लिया किस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)