बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने भले ही बड़े पर्दे से दूरी बढ़ा ली हो, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. सोशल मीडिया पर अभिनेत्रियों का बोलबाला है. वो अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के माध्यम से सुर्खियों में रहती हैं और कभी-कभी मजाकिया वीडियो के कारण भी सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है. उनकी पोस्ट शेयर करते ही इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है और इस वीडियो पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
आपको बता दें कि इस वीडियो में अभिनेत्री हवा में उछलते हुए सेब को काटते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो में ये देखा जा सकता है कि सबसे पहले वे सेब को हवा में उड़ाती हैं, फिर चाकू की मदद से सेब को दो हिस्से में काट देती है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने सभी फैंस को हैरान कर दिया है. इस वीडियो को साझा करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'मूड.' एक्ट्रेस के एक्शन से भरे अंदाज को फैंस पसंद करते हैं. वीडियो पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले भी एक्ट्रेस के काफी वीडियो वायरल हुए हैं. वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि काजोल एक भरतनाट्यम ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो बहुत मस्ती कर रही है. काजोल के वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.