पंजाबी सिंगर Kaka का नया गाना Ashiq Purana रिलीज होते ही हुआ हिट, यूट्यूब ट्रेंड में बना नंबर One, देखें
New Punjabi Songs Aashiq Purana: पंजाबी सिंगर काका नया सॉन्ग 'आशिक पुराना' आते ही छा गया है. ये गाना यूट्यूब की ट्रेंड लिस्ट में नंबर एक पर है. इस गाने को अबतक 74 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में काका के साथ मॉडल अंजलि अरोड़ा ने परफॉर्म किया है.
![पंजाबी सिंगर Kaka का नया गाना Ashiq Purana रिलीज होते ही हुआ हिट, यूट्यूब ट्रेंड में बना नंबर One, देखें Kaka New Song Ashiq Purana punjabi gaana with anjali arora number in youtube trend list पंजाबी सिंगर Kaka का नया गाना Ashiq Purana रिलीज होते ही हुआ हिट, यूट्यूब ट्रेंड में बना नंबर One, देखें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/24164548/Ashiq-Purana-Song.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाबी सिंगर और युवाओं की दिल की धड़कन बन चुके काका का नया सॉन्ग एक दिन पहले लॉन्च हुआ है. इस सॉन्ग का नाम 'आशिक पुराना' है. ये गाना इमोशंस और प्यार से भरपूर है. इस गाने में प्रेम और दर्द दोनों देखने को मिल रहा है. ये गाना आते ही लोगों को भा गया है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में काका के साथ मॉडल अंजलि अरोड़ा ने परफॉर्म किया है.
'आशिक पुराना' सॉन्ग ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. खास बात ये है कि इस सॉन्ग को गाने के साथ-साथ काका ने ही इसका म्यूजिक कंपोज किया है और इसके बोल लिखे हैं. इसमें अदाब खरूद ने भी फीट दिया है. इस गाने को सुख डी ने डायरेक्टर किया है. ये गाना सिंगल ट्रैक स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुआ है.
मिले 74 लाख से ज्यादा व्यूज
'आशिक पुराना' सॉन्ग आते ही छा गया है. काका की आवाज़ लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं. यूट्यूब पर एक दिन से भी कम वक्त में ही 74 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर एक पर है. इतने सारे व्यूज से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसे कितना पसंद किया जा रहा है. अंजलि अरोड़ा इस गाने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
यहां देखिए काका का आशिक पुराना सॉन्ग-
गाने में प्यार और दर्दगाने की शुरुआत बहुत ही दर्द भरी होती है. इसके बाद बीच-बीच में कुछ रोमांटिक और प्यार के पल आते हैं और आखिरी में फिर इसका दुखद अंत होता है. इस दौरान काका और अंजलि के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री भी देखने को मिली.
ये भी पढ़ें-
कोरोना से डरे ‘बाहुबली’ के भल्लालदेव, फिल्म 'हाथी मेरे साथी' की रिलीज डेट आगे बढ़ी
Bhojpuri Song: इस गाने में दिखा रानी चटर्जी का सबसे बोल्ड डांस, मिले 29 लाख से ज्यादा व्यूज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)