कल्कि ने गिटार बजाकर अपनी बेटी को लोरी सुनाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
हाल ही में कल्कि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो गिटार बजाते हुए दिखाई दे रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि की लाइफ का नया चैप्टर शुरू हो गया है. कल्कि इन दिनों अपनी बेटी से साथ टाइम स्पेंड करती दिखाई देती है और दोनों मां-बेटी अपनी वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है. आपको बता दें, फरवरी में कल्कि अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के बच्चे की मां बनी हैं. सोशल मीडिया पर कल्कि काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी बच्ची को सुलाने के लिए गिटार के साथ लोरी गाते दिखाई दे रही हैं.
वीडियो में कल्कि गिटार बजाकर बेटी को तमिल में लोरी सुना रही हैं और अपनी बेटी को सुलाने की कोशिश कर रही हैं. कल्कि की 1 मिनट 44 सेकंड की वीडिये में उनकी बेटी बेड पर लेटी हुई है. साथ ही वीडियो शेयर करते हुए लिखती है, 'बेटी बहुत तेजी से बड़ी हो रही है, हम इसे कब देख पाएंगे.' वहीं, आलिया कश्यप ने लिखा है, 'ये बहुत ही प्यारा है, मैं खुद सो जाउंगी।' सोनाली बोस ने लिखा है, बहुत ही प्यारी मां.
View this post on InstagramFavorite munchkin #Sappho #motherhood #lovethisjob ????@guyhershberg
कल्कि ने अपनी बेटी की फोटो शेयर की थी. उनकी बेटी का नाम Sappho है. आपको बता दें, कल्कि ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की थी. मगर ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और दोनों ने तलाक ले लिया. वर्क फ्रंट की बात करें तो कल्कि की पिछली फिल्म जोया अख्तर निर्देशित गली बॉय थी. फिल्म में वो रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आई थीं. इसके अलावा वे नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में भी अहम रोल प्ले करती नजर आई थीं.