Kamal Haasans Comeback Film Vikram: 'पुष्पा', 'आरआरआर' और 'केजीएफ' की अपार सफलता के बाद से मनोरंजन इंडस्ट्री में साउथ फिल्मों का जबरदस्त बोलबाला है. बॉलीवुड फिल्में जहां बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक दम तोड़ रही हैं तो वहीं साउथ फिल्में दुनियाभर में भारी कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं. फैंस को अब इंतजार है कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म विक्रम (Vikram) का जो 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि विक्रम ने रिलीज से पहले ही 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 


रिलीज से पहले विक्रम की बंपर कमाई:


कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म विक्रम (Vikram) ने रिलीज से पहले 204 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. साउथ इंडस्ट्री के ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने फिल्म के प्री-रिलीज बिजनेस की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि विक्रम कमल हासन (Kamal Haasan) की सबसे ज्यादा प्री-रिलीज बिजनेस करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने सैटलाइट राइट्स के साथ OTT राइट्स से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. 


कमल हासन (Kamal Haasan) के फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. 4 दिन पहले से ही फैंस घंटों लाइन में लग कर टिकट खरीद रहे हैं. 'विक्रम' (Vikram) की साउथ के बड़े शहरों में काफी डिमांड है जिसमें चेन्नई भी शामिल है. वहीं विदेशों में भी फिल्म देखने वालों की लंबी कतार है. 






मुनाफे की ओर बढ़ी विक्रम:


आपको बता दें विक्रम (Vikram) फिल्म का कुल बजट 150 करोड़ रुपये है. ऐसे में रिलीज से पहले ही फिल्म का मुनाफा शुरू हो गया है. कमल हासन (Kamal Haasan) की कमबैक फिल्म 'विक्रम' (Vikram) में आपको एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिलेगा. 3 जून को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म में विजय सेतुपति, शिवानी नारायण, फहाद फासिल भी अहम रोल में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें:


KK Death Live Updates : एयरपोर्ट पर केके को बंदूकों से दी जाएगी सलामी, पार्थिव शव लेने कोलकाता पहुंचा परिवार


KK Death: सिंगर केके की मौत से सदमे में म्यूजिक इंडस्ट्री, अदनान सामी से लेकर सोनू निगम तक सभी के छलके आंसू