Kamal Haasan की पहली हिंदी फिल्म थी Ek Duuje Ke Liye, इन वजहों से आज भी हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में होती है गिनती
कमल हसन की पहली हिंदी फिल्म थी एक दूजे के लिए. जिसमें उनके अपोजिट थीं रती अग्निहोत्री. हिंदी सिनेमा में ये रती की भी डेब्यू फिल्म ही थी. युवा प्रेमियों की कहानी ने उस दौर के हर उस आशिक को छूआ जो उस वक्त जमाने की बंदिशों से घिरे थे.
कमल हासन उन कलाकारों में से एक हैं जो 6 साल की उम्र में ही एक्टिंग करने लगे थे और जब वो 27 साल के थे तो फिल्मों की सेंचुरी के काफी नजदीक थे. शुरुआत में केवल साउथ सिनेमा तक ही सीमित रहे लेकिन फिर बॉलीवुड में कदम रखा. इनकी पहली हिंदी फिल्म थी एक दूजे के लिए. जिसमें उनके अपोजिट थीं रती अग्निहोत्री. हिंदी सिनेमा में ये रती की भी डेब्यू फिल्म ही थी. युवा प्रेमियों की कहानी ने उस दौर के हर उस आशिक को छूआ जो उस वक्त जमाने की बंदिशों से घिरे थे.
तेलुगू फिल्म का रीमेक थी ये फिल्म
एक दूजे के लिए फिल्म साउथ की मारो चरित्र नाम की फिल्म का रीमेक थी जो काफी सफल रह चुकी थी. वहीं जब इस फिल्म को हिंदी में बनाया गया तो भी ये जबरदस्त हिट रही थी. जिस साल फिल्म रिलीज हुई उस साल न केवल इसे राष्ट्रीय पुरस्कार मिला बल्कि फिल्मफेयर की 13 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई और 3 अवॉर्ड अपने नाम भी किए. फिल्म की कहानी, डायलॉग्स और गाने सब कुछ सुपरहिट था जो लोगों के दिलों में जा बसा. आज भी इस फिल्म के गाने और डायलॉग लोगों की जुबां पर रहते हैं.
पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में छा गए थे कमल हासन
जिस वक्त कमल हासन ने ये फिल्म की उस वक्त वो 27 साल के होंगे. ठीक से हिंदी नहीं आती थी और कुछ इसी से मिलता जुलता उनका किरदार भी था फिल्म में. एक साउथ इंडियन लड़का जो हिंदी नहीं जानता लेकिन उसका दिल आ जाता है हिंदी भाषी लड़की पर. धर्म, जाति, परिवेश पूरी तरह अलग लिहाजा ये परिवार वालों को पसंद नहीं होता. इसी दर्द को रती और कमल दोनों ने स्क्रीन पर बखूबी दिखाया. यही कारण है कि ये फिल्म तब भी हिट थी, आज भी है और कल भी रहेगी.