Kamal Haasan Gifts to Suriya: 'विक्रम' की सफलता के बाद कमल हासन ने सूर्या को गिफ्ट की अपनी घड़ी, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
Vikram: कमल हासन ने 'विक्रम' के हिट होने के बाद सूर्या को एक खास तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी घड़े उन्हें गिफ्ट की है.

Kamal Haasan Gift to Suriya: टॉलीवुड स्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म विक्रम (Vikram) हाल ही में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. विक्रम कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का बिजनेस कर चुकी है. उनकी फिल्म की हर कोई तारीफ कर रहा है. विक्रम में कमल हासन के साथ फहाद फासिल (Farhaad Faasil), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) अहम किरदार निभाते नजर आए हैं वहीं सूर्या का कैमियो है. सूर्या (Suriya) ने अपने कैमियो से ही फैंस का दिल जीत लिया है. सूर्या ने फिल्म में रोलेक्स का रोल निभाया है. कमल हासन ने सुपरस्टार सूर्या को एक खास तोहफा दिया है.
कमल हासन की विक्रम 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और ये नंबर बढ़ते जा रहे है. सूर्या का फिल्म में 10 मिनट का कैमियो है. उन्होंने 10 मिनट में ही फैंस को अपना दीवाना बना लिया. कमल हासन ने सूर्या को अपनी लाखों की घड़ी गिफ्ट की है. जिसकी तस्वीरें सूर्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
A moment like this makes life beautiful! Thank you Anna for your #Rolex! @ikamalhaasan pic.twitter.com/uAfAM8bVkM
— Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) June 8, 2022
47 लाख की घड़ी की गिफ्ट
कमल हासन ने सूर्या को अपनी रोलैक्स की घड़ी गिफ्ट की है. इस घड़ी की कीमत 47 लाख रुपए है. सूर्या ने कमल हासन के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ऐसे पल जिंदगी को खूबसूरत बना देते हैं. अपनी रोलैक्स के लिए शुक्रिया अन्ना. फोटोज में कमल हासन सूर्या को घड़ा पहनाते नजर आ रहे हैं.
कमल हासन ने शेयर किया वीडियो
कमल हासन ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने ऑडियन्स को विक्रम को हिट बनाने के लिए शुक्रिया कहा था. वीडियो में उन्होंने खासतौर पर सूर्या को कैमियो रोल स्वीकार करने के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने आगे कहा कि वह इस बात का ध्यान रखेंगे के विक्रम की फ्रेंचाइजी में सूर्या का रोल लंबा हो.
ये भी पढ़ें: मानहानि केस जीतने के बाद Johnny Depp ने फैंस को कहा 'शुक्रिया, अब एम्बर हर्ड ने दी ये प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

