(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kamal Haasan Vikram: विक्रम की सक्सेस से खुश हैं कमल हासन, बोले- मैं सबसे पहले अपना लोन चुकाऊंगा
Kamal Haasan on Vikram Success: कमल हासन (Kamal Hassan) कहते हैं कि, वे जी भर के अपनी पसंद का खाना खाएंगे, साथ ही वे अपने परिवार और दोस्तों को वो सबकुछ देंगे जो वे दे सकते हैं.
Kamal Haasan in Vikram: कमल हासन (Kamal Hassan) की फिल्म ‘विक्रम’ (Vikram) बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस एक्शन पैक्ड फिल्म ने 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस बीच ‘विक्रम’ के लीड स्टार कमल हासन ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर अपने दिल की बात कही है. कमल ने बताया है कि फिल्म की इस सक्सेस के बाद वे क्या कुछ करने वाले हैं. एक्टर के अनुसार, वे सबसे पहले अपना लोन चुकाएंगे. यही नहीं, एक्टर ने खाने-पीने से लेकर परिवार तक के बारे में इस इंटरव्यू में बात की है.
एक्टर कहते हैं कि, वे जी भर के अपनी पसंद का खाना खाएंगे, साथ ही वे अपने परिवार और दोस्तों को वो सबकुछ देंगे जो वे दे सकते हैं. कमल हासन कहते हैं कि इतना सबकुछ करने के बाद जब उनके पास देने के लिए कुछ और नहीं बचेगा तब वे कम से कम यह कह सकेंगे कि अब मेरे पास देने के लिए कुछ और बचा है.
कमल हासन कहते हैं कि, ‘मैं किसी और के पैसों से दूसरों की मदद करने का दिखावा नहीं कर सकता हूं, मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए मैं बस एक अच्छा इंसान बनकर रहना चाहता हूं’.
आपको बता दें कि फिल्म ‘विक्रम’ को लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj)ने डायरेक्ट किया है. वहीं, फिल्म में विजय सेतुपति, फहाद फासिल, कालिदास जयराम, नारायण, एंटनी वर्गीस और अर्जुन दास की भी दमदार भूमिका है. फिल्म में सूर्या भी कैमियो रोल में नज़र आए हैं, जहां वे रोलेक्स का रोल निभाते दिखाई दिए हैं.