Vikram First Look: लोकेश कनकराज द्वारा निर्देशित अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'विक्रम' (Vikram) के फर्स्ट लुक को रिलीज होने के 24 घंटों से भी कम समय में एक करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. अभिनेता कमल हासन के जन्मदिन समारोह की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए विक्रम की यूनिट ने शनिवार शाम को फिल्म का फर्स्ट-लुक जारी किया था.


इस उपलब्धि की घोषणा करते हुए, फिल्म का निर्माण कर रहे राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने ट्वीट किया, "विक्रम की दुनिया में फस्र्ट-लुक को 24 घंटे से भी कम समय में 1 करोड़ से अधिक बार देखा गया." फिल्म के फर्स्ट लुक को मिल रहे इस रिस्पॉन्स ले साफ जाहिर हो रहा है फैंस इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


यूट्यूब पर वीडियो में फिल्म का एक रोमांचक एक्शन सीक्वेंस दिखाया गया है, जिसमें कमल हासन एक जेल के अंदर गोलियों से खुद का बचाव करने के लिए धातु की ढाल का उपयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं.



विक्रम में अनिरुद्ध का संगीत और गिरीश गंगाधरन सिनेमेटोग्राफर हैं। फिलोमिन राज द्वारा संपादित, फिल्म, जिसमें अभिनेता विजय सेतुपति भी हैं, का कला निर्देशन एन. सतीस कुमार ने किया है. 


कमल हासन की मूवी का फर्स्ट लुक जुलाई में रिलीज किया गया था. फिल्म के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था. इस पोस्टर में तीनों एक्टर इंटेस लुक में नजर आ रहे थे. इस फिल्म को कमल हासन की राज कमल फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तेल बनाया जा रहा है. फिल्म में विजय सेतुपति और फहाद फासिल विलेन का रोल निभाएंगे.


हाल ही में कराइकुडी और पांडचेरी में शूटिंग के लिए दो शेड्यूल रखे जा चुके हैं. इसके लिए मेकर्स ने पुलिस म्यूजियम में शूट करने के लिए इजाजत मांगी थी. लेकिन चेन्नई पुलिस ने मेकर्स को सरकारी इमारतों खासकर पुलिस म्यूजियम में शूटिंग करने से मना कर दिया है. इसके पीछे महामारी का हवाला दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


Urfi Javed Photos: लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करते हुए 25 साल की उर्फी जावेद ने फैंस के सामने रख दी ये ख्वाहिश, मच गया हंगामा


Arjun Malaika Romance: अर्जुन कपूर ने बैकलेस ब्लाउज में मलाइका अरोड़ा को निहारते हुए शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीर, बोले- ऐसे खुश करती हैं मुझे मलाइका


Katrina Kaif And Vicky Kaushal Roka: विक्की कौशल की दुल्हनिया बनने को तैयार कैटरीना कैफ! इस स्टार के घर पर हुई पहली रस्म