Ram Charan To enter in Kamal Haasan Vikram 2:  लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) के डायरेक्शन में बनी कमल हासन (Kamal Haasan) फिल्म विक्रम इन दिनों बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचा रही है. फिल्म 3 जून 2022 को थिएटर्स में रिलीज हुई और अब तक 200 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म की जबरदस्त सफलता के बीच इसके अगले पार्ट की चर्चा भी तेज हो गई है. ऐसी खबर है कि विक्रम के अगले पार्ट में साउथ एक्टर राम चरण (Ram Charan) की एंट्री हो सकती है. राम चरण हाल ही में RRR में नजर आए थे.


विक्रम की कहानी में दिखाया गया है कि, कमल हासन अपने पोते को ढूंढ रहे हैं. लेकिन फिल्म में उसे दिखाया नहीं गया है. खबरों की माने तो राम चरण 'विक्रम' के अगले पार्ट में कमल हासन के पोते का रोल निभाएंगे. अगर यह खबर सच है तो यह कहना गलत नहीं होगा विक्रम के बाद इसका अगला पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.


विक्रम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


विक्रम ने रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर ही देशभर में 34 करोड़ की कमाई की. सिर्फ तमिलनाड़ु में 20.61 करोड़ का ओपनिंग डे कलेक्शन रहा. वहीं पहले वीकेंड में विक्रम ने वर्ल्डवाइड 163.07 करोड़ के करीब कमाई की थी, जिस कराण फिल्म को वर्ल्डवाइड स्तर पर वीकेंड ग्लोबली ग्रॉसर्स का स्थान दिया गया. दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा फीका नहीं पड़ा. वर्ल्डवाइड की बात करें तो, अब तक फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ट्रेंड एनालिस्ट की माने तो, फिल्म के क्लेशन का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. 






 


फिल्म विक्रम में कमल हासन के साथ विजय सेतुपति और फहद फासिल भी अहम भूमिका में नजर आए. वहीं सूर्या को 5 मिनट के कैमियो रोल में देखा गया, जिसकी खूब तारीफ हुई. विक्रम देखने के बाद इसके अगले पार्ट को लेकर दर्शकों की एक्साइमेंट काफी बढ़ गई है.


ये भी पढ़ें- Kamal Haasan Gifts to Suriya: 'विक्रम' की सफलता के बाद कमल हासन ने सूर्या को गिफ्ट की अपनी घड़ी, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप


Vikram Box Office Collection: कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद की ‘विक्रम’ का देशभर में जलवा, 3 दिन में 160 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन