बॉलीवुड और साउथ सिनेमा विवाद पर अब कमल हासन ने तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा बयान
Kamal Haasan On Bollywood Vs South Cinema: कमल हासन ने हाल ही में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ा बयान दिया है.
Kamal Haasan On Bollywood Vs South Cinema: दिग्गज अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) भले ही साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, लेकिन बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीता है. उन्होंने ‘सागर’, ‘सदमा’ और ‘चाची 420’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई थी. जल्द ही अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम’ (Vikram) में नजर आएंगे.
हाल ही में, कमल हासन अपनी फिल्म ‘विक्रम’ का प्रमोशन करने मुंबई पहुंचे और यहां उन्होंने ‘पैन इंडिया’ (Pan India) पर अपनी प्रतिक्रिया दी. यही नहीं, कमल हासन ने अपनी फिल्म ‘विक्रम’ को पैन-इंडिया फिल्म बताई. एक्टर ने कहा, “फिल्म दुनिया की भाषा बोलती है. हम विविधता, लेकिन एकता वाले देश में रहते हैं. हम भले ही एक देश के रूप में एक भाषा नहीं बोलते हैं, लेकिन गर्व से राष्ट्रगान गाते हैं. इसे मैंने बचपन से देखा है.”
कमल हासन के मुताबिक, फिल्में इंसान को एकजुट करती हैं. एक्टर ने कहा, “फिल्म लोगों को एकजुट करती है. सिनेमाघर एक मात्र ऐसी जगह है, जहां बैठकर आप लोगों की कास्ट और स्टेट नहीं पूछते हैं. यह दक्षिण की कोई फिल्म नहीं है, जो सफल हो रही है, बल्कि यह एक भारतीय फिल्म है. हॉलीवुड फिल्मों के सफल से बेहतर ये बेहतर है. हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए. फिल्मों की कोई भाषा नहीं होती है.”
आपको बता दें कि, फिल्म ‘विक्रम’ से कमल हासन 4 साल बाद फिल्मी दुनिया में वापसी कर रहे हैं. कमल के अलावा इसमें विजय सेतुपति, शिवानी नारायण, फहाद फासिल अहम किरदार में होंगे. ये फिल्म 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें
Salman Aishwarya: सलमान-ऐश्वर्या के ब्रेकअप पर कुछ ऐसा था सलीम खान का रिएक्शन, इस बात से थे नाराज़!