कमल हासन के पैर की सर्जरी हुई, चार-पांच दिनों में अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
अभिनेता से नेता बने कमल हासन के एक पैर की सर्जरी हुई है और उनकी तबीयत अब ठीक है. हासन की बेटियों श्रुति हासन और अक्षरा हासन ने एक बयान में मंगलवार को इस बारे में बताया.
![कमल हासन के पैर की सर्जरी हुई, चार-पांच दिनों में अस्पताल से मिलेगी छुट्टी kamal haasan undergoes leg surgery and is healthy now daughters inform कमल हासन के पैर की सर्जरी हुई, चार-पांच दिनों में अस्पताल से मिलेगी छुट्टी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/08124535/pjimage-16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेता से नेता बने कमल हासन के एक पैर की सर्जरी हुई है और उनकी तबीयत अब ठीक है. हासन की बेटियों श्रुति हासन और अक्षरा हासन ने एक बयान में मंगलवार को इस बारे में बताया. चेन्नई के श्री रामचंद्र अस्पताल में हासन की सर्जरी की गयी. उन्हें चार-पांच दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन ने रविवार को कहा था कि वह अपने पैर की सर्जरी करवाएंगे. श्रुति और अक्षरा ने मंगलवार को ट्विटर पर अभिनेता के प्रशंसकों को उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘आपके समर्थन, दुआओं और उनके (कमल हासन) स्वास्थ्य को लेकर चिंता प्रकट करने के लिए हम आप सबका शुक्रिया अदा करते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें आप सभी लोगों को यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि उनकी सर्जरी सफल रही.’’
श्रुति और अक्षरा ने कहा कि अस्पताल के डॉक्टर, नर्स उनके पिता का ख्याल रख रहे हैं. बयान में उन्होंने कहा, ‘‘वह ठीक हो रहे हैं. चार-पांच दिनों में वह घर आ जाएंगे. कुछ दिन आराम और स्वास्थ्य लाभ के बाद वह लोगों से बात करेंगे.’’
श्रुति और अक्षरा ने अपने पिता के लिए दिखाए गए प्यार और दुआओं के लिए लोगों का आभार जताया. बयान में कहा गया, ‘‘हम आभारी हैं कि आपकी शुभकामनाओं से उन्हें जल्द ठीक होने में मदद मिलेगी.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)