बेटियों के साथ कमल हासन ने डाला वोट, श्रुति हासन ने शेयर की तस्वीर
कमल हासन की बेटी श्रुति ने वोट देने के बाद बहन अक्षरा और पिता के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है. श्रुति ने अपने फैन्स से भी ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है. इसमें तीनों मास्क पहने नजर आ रहे हैं.
देश में पांच अहम राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में सभी नेता प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. अभिनेता से नेता बने कमल हासन भी चुनाव मैदान में हैं. अभिनेता कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि माइम (MNM) कोयम्बटूर दक्षिण से चुनाव लड़ रही है. इस बीच कमल हासन ने भी अपना वोट डाल दिया है. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर फैन्स शेयर कर रहे हैं.
कमल हासन की बेटी श्रुति ने वोट देने के बाद बहन अक्षरा और पिता के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है. इसमें तीनों मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं. श्रुति ने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से वोट डालने की अपील की है. श्रुति ने लिखा, 'वोट करने का समय आ गया.'
View this post on Instagram
एमएनएम नेता एवं अभिनेता कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि माइम 142 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि कमल हासन खुद कोयंबटूर दक्षिण से चुनाव मैदान में हैं. ये क्षेत्र एआईडीएमके का गढ़ रहा है, लेकिन कमल हासन ने अपने चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी है. कमल हासन के लिए उनकी बेटी अक्षरा ने भी प्रचार किया था. वहीं, कमल हासन के सामने इस सीट से बीजेपी की महिला मोर्चा की वनथी श्रीनिवासन चुनाव मैदान में है.
View this post on Instagram
2019 में हुए आम चुनाव में कमल हासन की पार्टी को 35 सीटों पर 3.72 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे. हालांकि इसे हार के रूप में देखना भी गलत ही होगा क्योंकि इससे एक ही साल पहले पार्टी बनी थी. कमल हासन के पहले रजनीकांत के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन सुपरस्टार रजनीकांत ने सक्रिय राजनीति में आने से इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें-
क्या दोबारा एक हो सकते हैं श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली, एक्टर ने दिया ये जवाब
महिमा चौधरी ने याद किया अपने साथ हुए हादसा, अजय देवगन को बताया 'हीरो'