इंडस्ट्री में चाइल्ड आर्टिस्ट्स की जब भी बात होती है तो सारिका का जिक्र ज़रूर आता है. सारिका 60 के दशक की पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट थीं. हालांकि, बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि सारिका को अपनी मर्ज़ी से नहीं बल्कि एक मजबूरी के चलते चाइल्ड आर्टिस्ट बनना पड़ा था. सारिका का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था और बचपन में ही उनके पिता, परिवार को छोड़कर कहीं चले गए थे.



ऐसे में घर चलाने की सारी ज़िम्मेदारी सारिका की मां पर आ गई, तब ना चाहते हुए भी घर के हालात को देख मात्र 5 की उम्र में सारिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करना शुरू किया था. पैसों की तंगी के चलते सारिका कभी स्कूल नहीं जा सकीं थीं. सारिका का संघर्ष ऐसे ही जारी रहा और कहते हैं कि वह जो भी कमातीं थीं वह सबकुछ उनकी मां रख लेती थीं. ख़बरों की मानें तो मां के इसी डोमिनेटिंग व्यवहार से परेशान होकर सारिका ने आखिरकार उनका साथ छोड़ दिया था.



इसके बाद सारिका चेन्नई आ गई थीं और यहां उनकी शादी साउथ के सुपर स्टार कमल हासन से हुई थी. इस शादी से सारिका को दो बेटियां श्रुति और अक्षरा हुईं, लेकिन कमल के साथ सारिका की शादी निभ नहीं पाई और दोनों के बीच 2005 में तलाक हो गया था. सारिका के जीवन का संघर्ष यहीं नहीं थमा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सारिका के तलाक के बाद उनकी दोनों बेटियों ने पिता कमल हासन के साथ रहने की इच्छा जताई, इस बात ने सारिका को अन्दर तक तोड़ दिया था.कई सालों तक उनका अपनी बेटियों से भी मनमुटाव रहा था और इनके बीच बातचीत नहीं होती थी .बहरहाल, आज सारिका अकेली हैं और आज भी फिल्मों में काम करके खुद को व्यस्त रखती हैं.