कोरोना वायरस ने भारत में बुरी तरह से तबाही मचाई हुई है. ऐसे मुश्किल वक्त से देश को बाहर निकालने के लिए हर कोई अपनी से हर संभव मदद के लिए आगे आ रहा है. इसी बीच तमाम बॉलीवुड सितारों ने भी बड़े-बड़े डोनेशन किए और कई ने फंडरेज प्रोग्राम भी शुरू किए. वहीं अब बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म मेकर कामल राशिद खान ने उन सितारों पर व्यंग कसा है जिन्होंने कोरोना के लिए फंडरेज प्रोग्राम शुरू किए. इतना ही नहीं अपने इस ट्वीट में केआरके ने विराट कोहली और आलिया भट्ट को टैग भी किया है. 


केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अमिताभ बच्चन सर आप 100 प्रतिशत सही हैं. अगर आपकी औकात है दान करने की तो करो! नहीं तो चुपचाप बैठो. दान करने के लिए लोगों से भीख क्यों मांगते हो. आलिया भट्ट और विराट कोहली कुछ समझ आया क्या?" केआरके का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि उनके इस ट्वीट को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. 



आपको बता दें कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर विराट और अनुष्का ने एक नई शुरुआत करते हुए देश की मदद के लिए अभियान चलाया हुआ है. हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कोरोना राहत कार्यों के लिए 11 करोड़ रुपये जमा कर लिए थे.


बात करें आलिया भट्ट की तो वह कोरोना के दर्द को वह अच्छी तरह से समझती हैं. इसलिए कोरोना मरीज जब अस्पताल और ऑक्सीजन के लिए भटक रहे हैं, ऐसे में आलिया सोशल वर्क के जरिए लोगों की मदद कर रही हैं. हाल ही में आलिया महाराष्ट्र से पंजाब तक के करीब 8 जगह के हेल्पलाइन नंबर्स के साथ एक गैर सरकारी संगठन का नंबर भी शेयर किया था, जहां कोविड पीड़ितों का इलाज संभव हो रहा है.