Dilip Kumar का पहला प्यार थी यह एक्ट्रेस, मजबूरी में अपने ही बहनोई से करना पड़ी थी शादी
कामिनी कौशल एक बहुत पढ़े-लिखे खानदान से ताल्लुक रखती हैं इसलिए फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की थी. कामिनी ने इंग्लिश लिट्रेचर में बीए किया था.

बात आज गुजरे ज़माने की चर्चित एक्ट्रेस कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) की. कामिनी कौशल का असली नाम उमा कश्यप था और उनका जन्म 16 जनवरी सन 1925 में लाहौर पाकिस्तान में हुआ था. कामिनी अब 96 साल की हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

कामिनी कौशल एक बहुत पढ़े-लिखे खानदान से ताल्लुक रखती हैं इसलिए फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की थी. कामिनी ने इंग्लिश लिट्रेचर में बीए किया था. आपको बता दें कि कामिनी 40 के दशक की टॉप एक्ट्रेस थीं और उन्होंने ज़्यादातर फ़िल्में सुपरस्टार दिलीप कुमार के साथ की थीं.
ख़बरों की मानें तो कामिनी और दिलीप साहब एक-दूसरे को बहुत चाहते थे और कहा तो यहां तक जाता है कि दोनों शादी भी करने वाले थे हालांकि किन्हीं कारणों से यह संभव नहीं हो पाया था. कहते हैं कि कामिनी कौशल, दिलीप कुमार का पहला प्यार थीं. आपको बता दें कि कामिनी कौशल ने मजबूरी में शादी की थी.

दरअसल, कामिनी कौशल की बड़ी बहन की बहुत कम उम्र में डेथ हो गई थी. कामिनी की बड़ी बहन की 2 बेटियां थीं जो कि छोटी थीं. ऐसे में उनके लालन-पालन के लिए मजबूरन कामिनी को अपने ही बहनोई से शादी करना पड़ी थी. बता दें कि कामिनी के खुद के भी तीन बेटे हैं जो वेलसैटल्ड हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

