Kamya Panjabi का छलका दर्द, बोलीं-'Bigg Boss 7 में Armaan Kohli ने सबके सामने गाली दी थी तो अकेले में खूब रोई थी'
काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) कभी बिग बॉस 7 (Bigg Boss 7) का हिस्सा थीं तब उनके और अरमान कोहली (Armaan Kohli) के बीच भी अच्छा खासा झगड़ा हुआ था और तब अरमान ने काम्या को जमकर गालियां दी थीं
![Kamya Panjabi का छलका दर्द, बोलीं-'Bigg Boss 7 में Armaan Kohli ने सबके सामने गाली दी थी तो अकेले में खूब रोई थी' Kamya Panjabi said that she cried alone when Armaan Kohli hurled abuses and called her divorcee on Bigg Boss 7 Kamya Panjabi का छलका दर्द, बोलीं-'Bigg Boss 7 में Armaan Kohli ने सबके सामने गाली दी थी तो अकेले में खूब रोई थी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/12/37612395e514f7f1384ad5a5687fa0bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss Updates: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के कंटेस्टेंट जय भानुशाली (Jay Bhanushali) के सपोर्ट में बोलने के चलते टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) से बिग बॉस 15 के ही एक अन्य कंटेस्टेंट प्रतीक (Pratik Sehajpal) के फैन्स खासे नाराज़ हो गए हैं. प्रतीक के फैन्स ने काम्या को याद दिलाया है कि जय भानुशाली ने बिग बॉस के घर में पिछले दिनों हुए एक झगड़े के बाद प्रतीक की मां को गाली दी थी. प्रतीक के फैन्स ने काम्या को यह सब इसलिए याद दिलाया क्योंकि जब खुद काम्या कभी बिग बॉस 7 का हिस्सा थीं तब उनके और कंटेस्टेंट अरमान कोहली (Armaan Kohli) के बीच भी अच्छा खासा झगड़ा हुआ था और तब अरमान ने काम्या को जमकर गालियां दी थीं और इस घटना के बाद एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर को अपने सिर पर उठा लिया था.
हालांकि, प्रतीक के फैन्स से खरी-खरी सुनने के बाद काम्या ने सोशल मीडिया पर आकर सफाई देते हुए उनके साथ हुए घटनाक्रम के बारे में सोशल मीडिया पर बताया है. काम्या लिखती हैं, ‘अरमान ने मुझे सिर्फ डायवोर्सी ही नहीं कहा था बल्कि बहुत सारी मां-बहन की गालियां भी दी थीं. मैने उसे देखकर हंसती रही थी और बाद में अकेले में जाकर खूब रोई थी’. काम्या आगे लिखती हैं, ‘मैने कोई ऐग्रेशन नहीं दिखाया था, ना कोई बिग बॉस की प्रॉपर्टी तोड़ी, वरना दोनों में फर्क क्या रह जाता ! और गाली तो गाली है ना क्रिकेट हो या बिग बॉस’.
आपको बता दें कि काम्या पंजाबी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 7वें सीजन में नज़र आई थीं. उस दौरान उनके और घर में मौजूद कंटेस्टेंट अरमान कोहली के बीच जमकर तूतू-मैंमैं होती थी. काम्या की पहली शादी बंटी नेगी से हुई थी और इस शादी से उन्हें एक बेटी आरा भी है यह शादी ज्यादा समय चली नहीं जिसके बाद साल 2013 में बंटी और काम्या के बीच तलाक हो गया. वहीं, काम्या ने दूसरी शादी शलभ डांग से की है.
Bigg Boss 15: बाथरूम में नहा रही थीं विधि पांड्या, प्रतीक ने खोल दिया लॉक, मच गया बवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)