(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhaag Corona: रैप सॉन्ग ला रहे हैं रश्मि-देवोलीना से लेकर काम्या पंजाबी तक मिलकर ये टीवी सेलेब्स
भारत में महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन से प्रेरित, 'भाग कोरोना' रैप को कंपोज किया है मयूर जुमानी ने और इसे अनुप केआर ने गाया है.
कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है. ऐसे में हर कोई इससे छुटकारा पाने के लिए अपनी ओर से योगदान दे रहा है. टेलीविजन के सितारे रुबीना दिलैक, शरद मल्होत्रा, अभिनव शुक्ला, काम्या पंजाबी, जिया मानेक, देवोलीना भट्टाचार्जी, डोनल बिष्ट और हेली शाह एक म्यूजिक वीडियो के लिए एक साथ आए हैं, जिसका टाइटल है, 'भाग कोरोना'. भारत में महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन से प्रेरित, 'भाग कोरोना' रैप को कंपोज किया है मयूर जुमानी ने और इसे अनुप केआर ने गाया है.
ये म्यूजिक वीडियो 28 मई को लॉन्च होगा. 'भाग कोरोना' को रश्मि शर्मा और पवन कुमार मारुत ने प्रोड्यूस किया है. यह जोड़ी यूट्यूब चैनल के साथ भी आई है और यह संगीत और कविता-आधारित मनोरंजन को पूरा करेगा. उनकी दूसरी परियोजना वर्तमान स्थिति पर आधारित है, जिसमें लॉकडाउन, क्वारंटीन, महामारी, प्रवासी मजदूरों का जिक्र है.
कविता संकलन का शुभारंभ 29 मई को होगा. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के कारण देश भर में हर तरह की शूटिंग रूक गई थीं. ऐसे में सितारे सोशल मीडिया पर अलग अलग अंदाज में अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे थे.
इससे पहले भी हितेन तेजवानी, जैन इमाम, शक्ति अरोड़ा, नमित खन्ना, सारा खान, शमा सिकंदर और विशाल सिंह जैसे टेलीविजन कलाकार कोविड-19 संघर्ष में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की रक्षा करने वाले डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस और सरकारी अधिकारियों जैसे प्रथम उत्तरदाताओं को समर्पित एक म्यूजिक वीडियो में शामिल हो चुके हैं. इस गाने का टाइटल 'एक उम्मीद' था, जिसे ह्रदय गट्टानी, शिवांगी भयाना और आशा सिंह जैसे गायकों ने गाया था. इसे चंदन सक्सेना ने कम्पोज किया था और अभिप्शा देब ने इसे लिखा था.