Bigg Boss 14: Rakhi Sawant के खिलाफ Rubina Dilaik के रिएक्शन को Kamya Punjabi ने किया सपोर्ट, कहा - गलत है तो कहूंगी ज़रुर
Bollywood: बिग बॉस रुबिना को ऐसा करने पर सज़ा भी सुना दी. लेकिन घर से बाहर लोग रुबिना के समर्थन में हैं. टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस के घर की पूर्व कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी(Kamya Punjabi) ने भी राखी के खिलाफ रुबिना की इस हरकत का समर्थन किया है.
![Bigg Boss 14: Rakhi Sawant के खिलाफ Rubina Dilaik के रिएक्शन को Kamya Punjabi ने किया सपोर्ट, कहा - गलत है तो कहूंगी ज़रुर Kamya Punjabi supported Rubina Dilaik's reaction against Rakhi Sawant in Bigg Boss 14, said - I will definitely say if it is wrong Bigg Boss 14: Rakhi Sawant के खिलाफ Rubina Dilaik के रिएक्शन को Kamya Punjabi ने किया सपोर्ट, कहा - गलत है तो कहूंगी ज़रुर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/16165915/Kamya-Punjabi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) का ये हफ्ता काफी धमाकेदार जा रहा है. हर कंंटेस्टेंट एक दूसरे से भिड़ता नज़र आ रहा है चाहे वह राखी सावंत(Rakhi Sawant) और रुबिना दिलैक(Rubina Dilaik) हो या फिर अर्शी खान(Arshi Khan) और देवोलीना भट्टाचार्जी(devoleena Bhattacharjee) लेकिन बात तब बढ़ गई जब राखी सावंत ने कुछ ऐसा कह दिया कि रुबिना ने आपा खोते हुए राखी पर पानी से भरी बाल्टी उड़ेल दी. इसके बाद घर में जमकर हंगामा हुआ. यहां तक कि बिग बॉस रुबिना को ऐसा करने पर सज़ा भी सुना दी. लेकिन घर से बाहर लोग रुबिना के समर्थन में हैं. टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस के घर की पूर्व कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी(Kamya Punjabi) ने भी राखी के खिलाफ रुबिना की इस हरकत का समर्थन किया है.
काम्या पंजाबी ने किया ट्वीट
अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वो पर्सनली राखी सावंत के शो जीतने पर खुश होंगी लेकिन अगर वो कहीं गलत जा रही हैं तो वो इस बारे में जरुर लिखेंगी. अगर मैं भी रुबिना की जगह होती तो ऐसा ही करती जैसा रुबिना ने किया है. उन्होंने राखी के लिए भी एक बात कही कि उन्हें पता होना चाहिए कि उन्हें कब और कहां चुप हो जाना है.
Well i would do the same what #Rubina did... #RakhiSawant u need to know when n where to stop! #BB14 @ColorsTV
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) February 4, 2021
बिग बॉस को करीब से फॉलो करती हैें काम्या
काम्या पंजाबी खुद इस शो का हिस्सा रह चुकी हैं. और इसे करीब से फॉलो करती हैं. जब इस सीज़न में मीडिया घर में आई थी तब भी काम्या यहां पहुंचीं थीं. और वो शो से जुड़े हर मुद्दे पर ट्वीट जरुर करती हैं. भले ही अपने सीज़न में वो जीत नहीं सकीं लेकिन वो काफी मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आई थीं.
शो में देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी खोया आपा
View this post on Instagram
वहीं शो में जब से देवोलीना की एंट्री हुई है तभी से उनकी अर्शी खान और निक्की तंबोली से लड़ाई चल रही है. वहीं ताज़ा एपिसोड में वो भी आपा खो बैठीं और उन्होंने न केवल काफी कुछ बोला बल्कि बिग बॉस की प्रोपर्टी को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. जिसके बाद उन्हें भी बाकी बचे सभी एपिसोड्स के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें ः Anushka Sharma की परी से लेकर Hardik Pandya के लाडले तक, क्या आप जानते हैं इन स्टार किड्स के नाम का मतलब?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)