एक्ट्रेस कांची सिंह ने टीवी पर अपनी अदाकारी से सबका दिल जीतने के बाद सिल्वर स्क्रीन के दर्शकों को लुभाने के लिए बड़े पर्दे का रुख किया. लेकिन ऐसा लग रहा है कि मौजूदा कोरोना वायरस महामारी ने उनके इस बड़ी स्क्रीन के लिए काम करने में बाधा पैदा कर दी है. कांची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.


कांची सिंह कुछ दिनों पहले भोपाल में अपने बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'शुक्र-दोष' की शूटिंग कर रही थी. इस दौरान उन्हें खुद में कोरोना वायरस संक्रमण के हल्के लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद उन्होंने खुद कोरोना टेस्ट कराया था. कांची ने पिंकविला को इसके बारे में बताया. उन्होंने ये भी बताया कि उनके पैरेंट्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.


काफी डरावना है कोरोना वायरस


कांची ने कहा,"दुर्भाग्य से, मेरे साथ मेरे पैरेंट्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और ये काफी दुखद है. मुझे बहुत डर लग रहा है और ये बहुत असहज है और इसके रहना बहुत ही डरावना है. लेकिन हमने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है और सभी नियमों का पूरी सावधानी के साथ पालन कर रहे हैं. देखते हैं अब क्या होता है और हम जानते हैं कि भगवान हमारे साथ है. हम उम्मीद करते हैं कि सब जल्दी ठीक हो जाएं."


यहां देखिए कांची का इंस्टाग्राम पोस्ट-





मास्क पहनें और सावधानी रखें

कांची ने इससे पहले सोशल मीडिया पर अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी और अपने सभी फैंस को मास्क पहनने और सावधानी बरतने के लिए कहा था. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की कि जबतक जरूरी ना हो, घर से बाहर न निकलें.


खुद को किया आइसोलेट


कांची सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा,"दुर्भाग्य से, मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं. मैंने खुद आइसोलेट कर लिया है और घर में क्वारंटीन हूं. मैं सुरक्षा के नियमों का पालन कर रही हूं.आप सभी लोग अपना ध्यान रखे, सुरक्षित रहे और जबतक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें. यह लोगों के साथ घर में रहने और इस वायरस से लड़ने का वक्त है. प्यार, कांची."


ये भी पढ़ें-


शाहिद कपूर ने पूल में कराया शर्टलेस फोटोशूट, बॉडी पर फिदा हुए फैंस


जब Amitabh Bachchan से नजदीकी बढ़ाने के चक्कर में Rekha को गंवानी पड़ी थी ये फिल्म