कंगना ने बॉलीवुड पर निकाली भड़ास, बोलीं- एंटरटेनमेंट की आड़ में हिंसा को उकसाने वालों को जेल में डाला जाए
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा पर कंगना रनौत लगातार ट्वीट कर गुस्सा जाहिर कर रही हैं. अब उन्होंने बॉलीवुड को भी लताड़ लगाई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बॉलीवुड में एंटरटेनमेंट की आड़ में आतंकवाद और हिंसा को उकसाने वालों को सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए. उन्होंने एक ट्वीट को टैग करते हुए ये बात कही है.
![कंगना ने बॉलीवुड पर निकाली भड़ास, बोलीं- एंटरटेनमेंट की आड़ में हिंसा को उकसाने वालों को जेल में डाला जाए Kangana has now fired on the anger of Bollywood, said - Those who instigate terrorism and violence under the guise of entertainment should be put in jail. कंगना ने बॉलीवुड पर निकाली भड़ास, बोलीं- एंटरटेनमेंट की आड़ में हिंसा को उकसाने वालों को जेल में डाला जाए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/16014408/KANGNA-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर कंगना रनौत ताबड़तोड़ ट्वीट कर रही हैं. बता दें कि अब कंगना ने बॉलीवुड पर अपनी भड़ास निकाली हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बॉलीवुड में एंटरटेनमेंट की आड़ में आतंकवाद और हिंसा को उकसाया जा रहा है.
कंगना ने ट्वीट कर कही ये बात
बता दें कि कंगना ने एक ट्वीट को टैग करते हुए लिखा है कि, “ यह बॉलीवुड के लिए गंदगी है जिसे तुरंत साफ किए जाने की जरूरत है. मनोरंजन की आड़ में छिपकर आतंकवाद और हिंसा को उकसाने वालों को जेल में डाल दिया जाना चाहिए. अगर इस देश में लॉ एन ऑर्डर का एक कोटा भी बचा है, तो ये दीमक भारत की हड्डियों को खा रहे हैं.”
This is the gandagi for bollywood needs to be cleaned immediately. Slyly hiding behind the garb of entertainment and provoking terrorism and violence, put them in jail if there is even an iota of law n order left in this country these termites are eating away the bones of Bharat. https://t.co/TZ66TKub86
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2021
बता दें कि कंगना ने एक ट्वीट को टैग करते हुए ये लिखा है. दरअसल उस ट्वीट में लिखा गया था कि बॉलीवुड पीआर का एक इंस्टाग्राम अकाउंट @instantbolly के नाम से 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ लंबे समय से अपना प्रोपोगेंडा चला रहे हैं, इसे रिपोर्ट किए जाने की जरूरत है.
कंगना ने प्रियंका और दिलजीत पर साधा था निशाना
इससे पहले कंगना रनौत ने दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड में हुए हंगामें को लेकर अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पर भी निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट में एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें लाल किले पर एक प्रदर्शनकारी झंडा फहराता दिखाई दे रहा था. इस तस्वीर के हवाले से कंगना ने प्रियंका और दिलजीत से सवाल करते हुए ट्वीट किया था, "आपको इसे समझाने की ज़रूरत है दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा. सारी दुनिया आज हम पर हंस रही है. यही चाहिए था न तुम लोगों को. मुबारक हो."
बता दें कि कंगना अपने ट्वीटर हैंडल से कई ट्वीट कर चुकी हैं. उन्होंने अपनी एक वीडियो शेयर कर दिल्ली में हुई किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसी का कड़ी निंदा की थी. गुस्सा आने पर घर की चीजें उठाकर फेंक देते थे दिलीप कुमार, खुद सायरा बानो ने किया था खुलासा महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत के साथ साक्षी ने शेयर की फोटो, पंत से फैंस पूछ रहे हैं ये सवाल Video: सनी लियोनी का लेटेस्ट वीडियो वायरल, खेला ऐसा गेम की मचा दी तोड़फोड़ मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट किए स्ट्रेच मार्क्स, किसी ने ट्रोल किया तो कोई बोला- ये आम बात हैYou need to explain this @diljitdosanjh @priyankachopra Whole world is laughing at us today, yahi chahiye tha na tum logon ko!!!! Congratulations ???? pic.twitter.com/ApHo5uMInO
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)