पॉपस्टार रिहाना(rihanna) ने किसानों के समर्थन में एक लाइन लिखकर जो मुद्दा छेड़ा है वो थमने का नाम ही नहीं ले रहा. बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक इस एक ट्वीट की ही चर्चा है. कुछ एक समर्थन में हैं तो ज्यादातर इस पर विरोध जताते हुए नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं. देश को एक रखने की अपील की जा रही है. वहीं इसके अलावा कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने पूरी तरह से पॉपसिंगर रिहाना(Popstar Rihanna) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ट्वीट पर जबरदस्त रिप्लाई करने के बाद अब उन्होंने एक इंटरव्यू में गंभीर आरोप भी सिंगर पर लगा दिए हैं.
एक ट्वीट के लिए मिले 100 करोड़ रुपए - कंगना
कंगना रनौत (फाइल फोटो)
कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रिहाना पर आरोप लगाए हैं कि विश्व स्तरीय महामारी के दौरान एक शब्द नहीं बोलने वालीं रिहाना को अचानक किसानों की याद कैसे आ गई. भारत के खिलाफ इस एक ट्वीट के लिए उन्हें 100 करोड़ रुपए दिए गए हैं. ये पता लगाना चाहिए कि आखिर ये पैसा उन्हें कहां से मिल रहा है?
क्या कहा था रिहाना ने?
दरअसल, रिहाना ने भारत में किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि हम सब इस बारे में क्यों बात नहीं कर रहे हैं. बस इतना ही कहना था रिहाना का कि भारत में हंगामा मच गया है. इस ट्वीट को देश विरोधी बताकर रिहाना के प्रोपेगेंडा पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस ट्वीट का करारा रिप्लाई कंगना रनौत ने किया था. उन्होंने लिखा था - इस पर बात इसलिए नहीं हो रही है क्योंकि ये आतंकवादी हैं न कि किसान. साथ ही उन्होंने रिहाना को बेवकूफ तक कह दिया था. हालांकि रिहाना ने इस ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं दी है. लेकिन इस एक ट्वीट ने उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक हंगामा मचा रखा है.
ये भी पढ़ें : जब सिंगर Badshah ने टेक दिए थे Nora Fatehi की ज़िद के आगे घुटने, ज़मीन पर लेटकर किया था Garmi Song का हुकस्टेप