Watch: किस डर से Kiara ने Kangana के साथ वाला वीडियो किया डिलीट, और किसके कहने पर फिर किया पोस्ट, उलझी गुत्थी सुलझाने में लगे फैंस
Kangana bonding with Kiara: वीडियो खबरों में इसलिए भी छाया है क्योंकि कियारा ने इस वीडियो को अपनी स्टोरी में पोस्ट करने के बाद तुरंत डिलीट मार दिया.
Kiara Advani shared a video with Kangana Ranaut: बॉलीवुड में मंगलवार की शाम बड़ी रंगीन रही. सलमान खान की बहन अर्पिता खान और जीजा आयुष शर्मा की ईद पार्टी में बॉलीवुड के हर नामी चेहरों ने शिरकत की. इस पार्टी में टक्कर की दुश्मनीनिभाने वाले कई सितारे एक साथ टकराते नजर आए, तो कहीं नई दोस्ती की शुरुवात होती दिखी.
जैसा कि सब जानते हैं कि इस पार्टी में धाकड़ क्वीन कंगना रनौत भी पहुंची थीं. ऐसे में पार्टी का एक इंसाइड वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कियारा और कंगना रनौत एक साथ पार्टी करती दिखाई दे रही हैं. लेकिन यह वीडियो खबरों में इसलिए भी छाया क्योंकि कियारा ने इस वीडियो को अपनी स्टोरी में पोस्ट करने के बाद तुरंत डिलीट मार दिया. ऐसे में कियारा ने ये वीडियो किसके कहने पर डिलीट मारा यह तो पता नहीं.
It's very evident from this video how much #KiaraAdvani adores #KanganaRanaut. But what could be the reason Kiara deleted her insta story with Kangana after few hours ??pic.twitter.com/oIKD2TGoT0
— KANGANAism (@Kanganaism) May 4, 2022