Kiara Advani shared a video with Kangana Ranaut: बॉलीवुड में मंगलवार की शाम बड़ी रंगीन रही. सलमान खान की बहन अर्पिता खान और जीजा आयुष शर्मा की ईद पार्टी में बॉलीवुड के हर नामी चेहरों ने शिरकत की. इस पार्टी में टक्कर की दुश्मनीनिभाने वाले कई सितारे एक साथ टकराते नजर आए, तो कहीं नई दोस्ती की शुरुवात होती दिखी.


जैसा कि सब जानते हैं कि इस पार्टी में धाकड़ क्वीन कंगना रनौत भी पहुंची थीं. ऐसे में पार्टी का एक इंसाइड वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कियारा और कंगना रनौत एक साथ पार्टी करती दिखाई दे रही हैं. लेकिन यह वीडियो खबरों में इसलिए भी छाया क्योंकि कियारा ने इस वीडियो को अपनी स्टोरी में पोस्ट करने के बाद तुरंत डिलीट मार दिया. ऐसे में कियारा ने ये वीडियो किसके कहने पर डिलीट मारा यह तो पता नहीं.


लेकिन फैंस तब हैरान रह गए जब पार्टी से लौटने के बाद सुबह-सुबह कियारा ने कंगना के साथ यह वीडियो फिर एक बार अपनी इंस्टा स्टेटस पर शेयर किया. कियारा आडवाणी द्वारा बार-बार इस वीडियो को पोस्ट करके डिलीट करने वाली गुत्थी फैंस को पल्ले नहीं पड़ रही. इस उलझी गुत्थी को दर्शक सुलझाने में लगे हैं कि आखिर बार बार एक्ट्रेस यह वीडियो पोस्ट और डिलीट क्यों कर रही हैं.





 

कंगना के इस एक्शन को देखने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि पार्टी में मौजूदा कुछ लोगों को कियारा और कंगना की बॉन्डिंग कुछ रास नहीं आ रही. इस वजह से उन्होंने कियारा से बोलकर यह वीडियो डिलीट करवाया है. तो वहीं कुछ यूजर्स ने बोला कियारा के साथ कंगना की बढ़ती दोस्ती बॉलीवुड को पसंद नहीं. ऐसे में इस बात की असल वजह क्या है, ये अभी तक सामने नहीं आई है. पर जो भी हो कहना पड़ेगा कि धाकड़ क्वीन जहां भी जाती हैं वहां कोई कॉन्ट्रोवर्सी न हो ऐसा हो ही नहीं सकता.