एक्सप्लोरर
Lock Upp: मुनव्वर नहीं जेल के बाहर इस शख्स से जुड़ रहा है सायशा का नाम, जानिए एक्ट्रेस का रिलेशनशिप स्टेटस
Kangana Ranaut Show: जहां जेल में सायशा मुनव्वर फारूकी पर दिल हारी फिर रही हैं, तो वहीं जेल से बाहर उनका नाम उनके बेस्ट फ्रेंड चिराग से जुड़ रहा है.
![Lock Upp: मुनव्वर नहीं जेल के बाहर इस शख्स से जुड़ रहा है सायशा का नाम, जानिए एक्ट्रेस का रिलेशनशिप स्टेटस Kangana Ranaut asks Saisha Shinde about her man Chirag Lock Upp: मुनव्वर नहीं जेल के बाहर इस शख्स से जुड़ रहा है सायशा का नाम, जानिए एक्ट्रेस का रिलेशनशिप स्टेटस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/01/31e5457d9e6e333310794ccee629c1b0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सायशा शिंदे, कंगना रनौत
Saisha Shinde Boyfriend: कंगना रनौत का शो लॉक अप अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. इस अत्याचारी खेल को जल्द ही अपना विनर कैदी मिलने जा रहा है. बीती रात लॉकअप में कंगना की आखिरी जजमेंट नाइट बड़ी धमाकेदार रही. इस जजमेंट नाइट में कैदियों के कई और राज खुले. तो वहीं सोशल मीडिया पर चल रहे सायशा शिंदे और उनके मिस्ट्री बॉय के लव एंगल को भी कंगना ने सबके सामने रखा. सोशल मीडिया के गलियारों पर बीते कई दिनों से सायशा शिंदे की पर्सनल लाइफ सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. जहां जेल में सायशा मुनव्वर फारूकी पर दिल हारी फिर रही हैं, तो वहीं जेल से बाहर उनका नाम उनके बेस्ट फ्रेंड चिराग से जुड़ रहा है.
जजमेंट नाइट पर फैमिली वीक की बात चल रही थी और कंगना अपने कैदियों से सवाल पूछ रही थी कि अपने परिवार वालों से मिलकर उन्हें कैसा लग रहा है. ऐसे में कंगना ने चुटकी लेते हुए सायशा शिंदे से पूछा कि- क्या मुनव्वर फारूकी को आप पसंद करती हैं, और आपका बेस्ट फ्रेंड चिरागा तो शो में मिलने के लिए आता है.
View this post on Instagram
ऐसे में कंगना के इस सवाल का जवाब देते हुए सायशा ने बताया की -डिजाइनर को इस इंडस्ट्री में बेहद आसानी से लेबल कर प्रताड़ित किया गया है. मैंने हमेशा से ही ट्राई करने की कोशिश की है कि मैं किसी डिजाइनर या मॉडल के साथ कॉन्टैक्ट में ना रहूं. क्योंकि हमें फिर टैग मिल जाता है. मैं हमेशा ही मॉडल्स से दूर रही हूं. सायशा आगे कहती हैं - हमेशा से चाहती थी कि चिराग यहां पर आएं, जिस तरह वो मुझे मोटिवेट करते हैं मुझ में कॉन्फिडेंस आ जाता है. वह काफी मैच्योर हैं. मैं हमेशा उनकी राय जानना चाहती हूं... क्योंकि वो ये शो को 24 घंटे और 7 दिन देख रहे हैं. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं इसके अलावा कुछ नहीं, कोई लव एंगल यहां पर नहीं है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)